लखनऊ. राजधानी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है।आरोप है कि सदर में बुटीक चलाने वाले मो. शाहिद ने एक युवती से दोस्ती की। विश्वास में लेकर उसे होटल ले गया। वहां, जीवन भर का साथ निभाने की कसमे खाईं। युवती के मांग में सिंदूर भरा मंगलसूत्र पहनाकर हिंदू रीति रिवाज से शादी करने का झांसा दिया। संबंध बनाए और फिर अपने घर ले जाने से इंकार कर दिया। शोषण करने के बाद दूसरे धर्म की बताकर छोड़ दिया। आरोप है कि युवक ने इसकी शिकायत करने पर युवती के भाई व मां को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने कैंट थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इसके बाद वह झांसे में लेकर होटल ले गया। वहां उसने जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई। विश्वास में लेकर मांग में सिंदूर भर दिया और बोला कि देखो हम दोनों पति-पत्नी हो गए फिर संबंध बनाए। इसके बाद जब उसने घर साथ ले चलने को कहा कि तो शाहिद ने बोला कि निकाह करके साथ ले चलेगा और मिलना बंद कर दिया।