आरोप: उत्तरायण पर्व पर नवसारी के मारुति नगर 2 में बढ़ते सीवेज पर आक्रोश

Date:

Share post:

नवसारी नवसारी-विजलपोर पालिका के वार्ड नंबर 10 में मारुति नगर 2 में बार-बार सीवेज के ओवरफ्लो के कारण निवासी बीमार पड़ रहे हैं। छह माह पहले सफाई कर नहीं आने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. नवसारी-विजलपोर के वार्ड नंबर 10 में मारुति नगर 2 में, आसपास की सोसायटी में सीवेज जाम होने की लगातार घटनाएं हो रही हैं, लोगों ने स्थानीय नगर सेवकों को इसकी सूचना दी, लेकिन इन क्षेत्रों में लोगों के बीमार होने की समस्या बढ़ गई है। 6 महीने पहले हुई थी सफाई इससे पहले भी मारुति नगर 2 में आने वाले सीवेज के पानी को नगर पालिका ने छह महीने पहले साफ किया था। इसके बाद फिर समस्या खड़ी हो गयी. हालांकि नगर सेवकों को सूचना दी गयी, लेकिन सफाई कर्मी नहीं आये.

Related articles

🎤 प्रेरणादायक संदेश 🎤”दुश्मनों के बीच भी रहो ऐसे… जैसे जीभ रहती है 32 दाँतों के बीच”✍️ वक्तृत्व : राजेश लक्ष्मण गावडे📺 प्रस्तुति :...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "जीवन की सबसे बड़ी चतुराई यही है - शांत...

शहरातील खड्ड्यांची गांभीर्याने दखल, खड्डे भरण्याचे काम प्रशासनाकडून युद्धपातळीवर होणार – शहर अभियंता अनिता परदेशी

पी.वी.आनंदपद्मनाभनकल्याण कल्याण डोंबिवलीत ठिकठिकाणी, विशेषतः डांबरी रस्त्यावर पडलेल्या खड्ड्यांची प्रशासनाने गांभिर्याने दखल घेतली असून हे खड्डे भरण्याचे काम युद्धपातळीवर...