नोटबंदी के ऐलान के बाद 3 बार प्रणब से मिले थे मोदी

Date:

Share post:

नई दिल्ली. देश के पूर्व राष्ट्रपति (दिवंगत) प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की किताब ‘प्रणब, माई फादर : ए डॉटर रिमेम्बर्स’ का विमोचन 11 दिसंबर को होगा। इससे पहले ही किताब के कई खुलासे हो चुके हैं। उन्होंने किताब में प्रणब और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्तों का जिक्र करते हुए लिखा कि विचारधारा अलग होने के बावजूद मोदी और प्रणब मुखर्जी की मुलाकात खास होती थी।

किताब के मुताबिक मोदी ने नोटबंदी की घोषणा के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी। उन्होंने फैसले का समर्थन करने का अनुरोध किया। प्रणब ने ट्वीट के जरिए समर्थन व्यक्त किया। हालांकि उन्होंने विनिमय के लिए पर्याप्त नोटों की उपलब्धता और अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव को लेकर कुछ चिंताएं भी जताईं। प्रणब को डर था कि इससे मुद्रा और बैंकिंग प्रणाली में लोगों का भरोसा कम हो जाएगा।

शर्मिष्ठा लिखती हैं कि 18 नवंबर, 2016 को प्रणब ने पीएम को फोन कर अपनी चिंताओं के बारे में बताया। पीएम 21 दिसंबर को फिर उनसे मिलने आए। नोटबंदी की घोषणा के बाद यह उनकी तीसरी मुलाकात थी। प्रणब ने उनसे मुद्रा प्रणाली और सरकार पर लोगों का विश्वास बरकरार रखने के मुद्दों पर चर्चा की, सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में लोगों को बताने की सलाह दी। इस पर मोदी ने देश को संबोधित किया। किताब के मुताबिक मोदी जब भी प्रणब से मिलते थे, उनके पैर जरूर छूते थे। प्रणब मानते थे कि मोदी में लोगों की नब्ज समझने की जबरदस्त क्षमता है। शर्मिष्ठा ने लिखा कि उनके पिता मानते थे कि मोदी की राजनीतिक समझ काफी तेज है…कमाल के राजनेता हैं और सीखना चाहते हैं। उन्होंने लिखा कि प्रणब का मानना था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के रूप में मोदी कट्टर देशभक्त और राष्ट्रवादी व्यक्ति हैं।

Related articles

सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

प्रेसफोटोग्राफर भास्कर. एस. माहाले (नाशिक महाराष्ट्र ) अभिनेता...

साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर स्टार रश्मिका मंदाना ने ‘बम बम भोले’ गाने की शूट से शेयर की शानदार BTS तस्वीरें!

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मानी जा रही है।...

सिविल अस्पताल: ट्रोमा सेंटर, 1200 बेड अस्पताल के पास होगी पानी, कूलर, पंखे की व्यवस्था

दोनों जगहों पर डाला शेड, 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था, बढ़ते पारे के बीच मरीज के परिजनों...

Nagpur News: सराफा व्यवसायी से 2.34 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, डिस्काउंट का दिखाया लालच, क्राइम ब्रांच कर रही जांच

उधार में गहने खरीदकर सर्राफा व्यापारियों से करोड़ों की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। प्रतापनगर...