आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने अनाकापल्ले आग में घायल और मृतकों के परिजनों से की मुलाकात

Date:

Share post:

अनाकापल्ले: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले में बीते बुधवार को एक फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लग जाने की घटना में 18 लोगों की मौत हो गई और 45 से ज्यादा घायल हो गए हैं। वहीं आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस दुर्घटना में घायल पीड़ितों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। सभी घायलों को एनटीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना पर मुख्यमंत्री नायडू ने भी दुख जताया था। उन्होंने घटना की हाई लेवल जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही वे खुद आज दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे। वे इससे पहले मृतकों के परिवारों से मिले और घायलों को देखने अस्पताल भी गए।

घटना अनाकापल्ले के अच्युतापुरम SEZ की फार्मा कंपनी एस्किएंटिया के प्लांट की है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पहले कंपनी के रिएक्टर के पास आग दिखी और फिर एक तेज धमाके के साथ बिल्डिंग के पहले फ्लोर का स्लैब भी ढह गया। ऐसा भी कहा जा रहा है कि जब सोल्वेंट ऑयल को पहली मंजिर से दूसरी मंजिल पर पंप किया जा रहा था, तभी उसमें लीक हुआ और अचानक आग लग गई। इसके कारण 500 किलोलीटर के कैपेसिटर रिएक्टर में भी ब्लास्ट हुआ।

इसके पहले घटना पर अनकापल्ली की जिलाधिकारी विजया कृष्णन ने बताया था कि दुर्घटना बीते बुधवार 21 अगस्त की दोपहर करीब 2:15 बजे एसेंटिया एडवांस्ड साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में हुई। कृष्णन ने बताया कि फैक्ट्री में दो पालियों में 381 कर्मचारी काम करते हैं। विस्फोट दोपहर को भोजनावकाश के समय हुआ। इसलिए कर्मचारियों की उपस्थिति कम थी।

जिलाधिकारी कृष्णन ने बताया था कि कारखाने में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया था। वहीं प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 का मुआवजा देने की घोषणा की है।

Related articles

विदेशी निवेशकों की ‘बिग सेल’, बाजार से निकाले 1.42 लाख करोड़

जनवरी और फरवरी की भारी बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की मार्च में भी भारतीय शेयर बाजारों...

मैं ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ूंगा…BCCI के खिलाफ हुए विराट कोहली, नियमों की उड़ाएंगे धज्जियां!

बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के लिए एक सख्त नियम बनाए हैं। बीसीसीआई द्वारा...

जांच अधिकारी के सामने पेश हुए अबू आजमी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में लगाई हाजिरी

औरंगजेब टिप्पणी मामला मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी औरंगजेब पर अपनी टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ दर्ज...

एआर रहमान के बेटे अमीन ने बताया पिता का हाल, बताया क्यों जाना पड़ा अस्पताल

मशहूर संगीतकार एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।उनकी टीम के अनुसार, हाल ही में...