यूरोप में छुट्टियां, अमेरिका में घर, बॉलीवुड से दूर आलीशान जिंदगी जी रही हैं मल्लिका शेरावत

Date:

Share post:

मुंबई: फिल्मों में अपनी दिलकश अदा से दर्शकों की धड़कन तेज करने वाली बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत फिल्मों से दूर हैं, ऐसे में वह अब कैसा जीवन बिता रही हैं, इसके बारे में खुद ऐक्ट्रेस ने जानकारी साझा की है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह फैंस के लिए वीडियो और तस्वीरें साझा करती रहती हैं। वह फिलहाल लॉस एंजेलिस के अपने घर में सुकून के पल बिता रही हैं। हाल ही में वह पेरिस में छुट्टियां मना कर वापस लौटी हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने पेरिस वेकेशन की तस्वीर और वीडियो पब्लिश किया है।

मल्लिका शेरावत का जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के हिसार में हुआ था। मल्लिका शेरावत के पिता मुकेश कुमार लांबा हैं। बेहद कम ही लोग जानते हैं कि मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है। बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल कर मल्लिका शेरावत रख लिया। मथुरा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में उनकी शुरुआती पढ़ाई हुई, जबकि मिरांडा हाउस से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है।

मल्लिका का शुरुआती करियर
मॉडलिंग और एक्टिंग में किस्मत आजमाने वह मुंबई पहुंची और बॉलीवुड में 2003 में आई फिल्म ‘ख्वाहिश’ से उन्हें जबरदस्त शोहरत मिली। फिल्म ख्वाहिश में 13 किसिंग सीन थे जिसकी वजह से मल्लिका शेरावत रातों-रात मशहूर हो गई। उसके बाद फिल्म ‘मर्डर’ में उनके बोल्ड सीन का सिलसिला जारी रहा। ‘प्यार के साइड इफेक्ट’, ‘आपका सुरूर’, ‘वेलकम’ और ‘डबल धमाल’ जैसी फिल्मों में उन्होंने बेहतरीन अभिनय दिखाया। मल्लिका शेरावत काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं और वह इस समय लॉस एंजेलिस के अपने आलीशान घर में सुकून के पल बिता रही हैं।

मल्लिका शेरावत अपने घर का वीडियो और खुद से जुड़ी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। जिसके जरिए फैंस के साथ उनके जुड़े रहने का सिलसिला बरकरार रहता है। उनके वीडियो और तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह आलीशान जीवन बिता रही हैं। भले ही वह बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस को इस बात का बिल्कुल भी मलाल नजर नहीं आ रहा है।

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...