विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन पर स्वरा भास्कर ने उठाया सवाल

Date:

Share post:

मुंबई: एक ही दिन में तीन बड़े मैच जीतने वाली विनेश फोगाट का गोल्ड मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। वह फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दी गई हैं। दरअसल 50 किलोग्राम वजन वर्ग में खेल रही विनेश फोगाट का वजन फाइनल मैच से पहले तय मानक से 100 ग्राम अधिक दर्ज हुआ। इसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है। जिसपर स्वरा भास्कर ने सवाल उठाया है।

विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद देश भर में निराशा देखने को मिल रही है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, एक्स पर (पहले ट्विटर) उन्होंने लिखा है। 100 ग्राम वजन बढ़ने की स्टोरी पर कौन यकीन करता है? आगे उन्होंने टूटे हुए दिल की इमोजी साझा की है।

इतना ही नहीं उनके इस पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं, जिसमें यूजर्स विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।

विनेश फोगाट को जैसे ही उनके बड़े हुए वजन की जानकारी मिली उन्होंने वजन को कम करने के लिए पूरी रात साइकलिंग की और स्किपिंग भी करती रही, लेकिन मैच से पहले उनका बढ़ा हुआ वजन कम नहीं हुआ और इसी वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ से अपील करने की बात कही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक से बाहर हुई विनेश के लिए भावुक पोस्ट लिखा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘आप चैंपियन हैं।’

Related articles

राज्य में जाति की राजनीति कर विद्वेष…,’ महाराष्ट्र BJP महाधिवेशन में बोले नितिन गडकरी

मुंबई। केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को शिरडी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र...

महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों पर सीएम फडणवीस का बड़ा बयान

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया है. शिरडी में भारतीय...

फिल्म समीक्षा : लव इज़ फॉरएवर

बैनर : सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट निर्देशक : एस श्रीनिवास कलाकार : रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान,...