मूक-बधिर पीड़ित को पीटता दिखा आरोपी, एक और वीडियो आया सामने

Date:

Share post:

मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई में पुलिस ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने, शव को ट्रॉली बैग में भरकर उसे ठिकाने लगाने के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में जांच में जुटी पुलिस को एक और वीडियो मिला है, जिसमें एक व्यक्ति पीड़ित को कथित तौर पर पीटता नजर आ रहा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जांच अधिकारी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि मामले में सोमवार को गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक ने घटना के दौरान किसी को शायद वीडियो कॉल किया था। उन्होंने बताया कि यहां की एक अदालत ने मंगलवार को दो आरोपियों शिवजीत सिंह और जय चावड़ा को 12 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दोनों आरोपी भी बोलने और सुनने में अक्षम हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी और पीड़ित आपस में एक-दूसरे को जानते थे।

ट्रॉली बैग में भरा हुआ था शव
यह मामला सोमवार को उस दौरान सामने आया जब रेलवे सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल ने दादर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 11 पर एक व्यक्ति को बड़ा ट्रॉली बैग लिए देखा। पुलिस के अनुसार, संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया और बैग की तलाशी लेने पर उसमें से शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अरशद अली सादिक अली शेख के रूप में हुई । मृतक सांताक्रूज के कलिना का निवासी था। पुलिस ने बताया कि चार घंटे के भीतर ही इस मामले का खुलासा कर दिया गया। मामले में दादर रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या की गई थी। चूंकि हत्या पाइधोनी में हुई थी इसलिए मामले को वहां स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दादर स्टेशन पर हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम जय प्रवीण चावड़ा है, जबकि सह-आरोपी शिवजीत सुरेंद्र सिंह को पड़ोसी ठाणे के उल्हासनगर से पकड़ा गया।

घटना का वीडियो आया सामने
जांच अधिकारी ने मामने में बताया कि मृतक शेख की हथौड़ा मार-मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में एक अन्य अधिकारी ने पहले बताया था कि एक महिला को लेकर हुए झगड़े में शेख की हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सामने आए एक वीडियो में एक व्यक्ति पीड़ित को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल इस वीडियो की जांच की जा रही है।

Related articles

Share Market: हरे निशान पर हुई घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत; सेंसेक्स ने पकड़ी रफ्तार, निफ्टी ने भी लगाई छलांग

Sensex Opening Bell: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने वियतनाम के टैरिफ को 46 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत करने...

हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर चमकेगा दीपिका पादुकोण का सितारा, पहली भारतीय बनीं जिन्हें मिला ये सम्मान

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक छाईं दीपिका पादुकोण, वॉक ऑफ फेम पर खास सम्मान पाने वाली बनीं इकलौती इंडियन...

📽️ आर.एल.जी. प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎤 प्रेरणादायक संदेश – “जिन्हें तुम ठुकराते हो, वही एक दिन इतिहास रचते हैं”🗣️ प्रस्तुति: बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्रारंभिक पंक्तियाँ – सोच को झकझोर देने वाली सच्चाई "नफ़रत...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🎤 Motivational Speech by Rajesh Laxman Gavade🎧 “सब प्यार की बातें करते हैं… पर करना किसी को आता नहीं...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌞 सुप्रभात दोस्तों, "आजकल हर कोई 'I love you' कहता है…हर...