जया बच्चन और रेखा में थी गहरी दोस्ती, अमिताभ बच्चन के कारण दीदी भाई कैसे बनी दुश्मन !

Date:

Share post:

मुंबई: अमिताभ बच्चन और रेखा को आज भी उनके चाहने वाले एक साथ स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, लेकिन दर्शकों की यह चाहत पूरी होगी या नहीं इसका जवाब उन्हें अभी तक नहीं मिला है, लेकिन अमिताभ बच्चन रेखा और जया बच्चन के लव ट्रायंगल की कहानी ऐसी है जो आज भी लोग सुनना और जानना चाहते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि जया बच्चन और रेखा में गहरी दोस्ती हुआ करती थी। करियर के शुरुआत में दोनों एक ही अपार्टमेंट में रहती थीं, लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ रेखा का नाम जुड़ने पर दो पक्की सहेलियां के बीच रिश्ते में दरार पड़ गई। आइए जानते हैं इस बारे में किताबें और मीडिया की रिपोर्ट में क्या कुछ लिखा है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 3 जून 1973 को हुई थी, लेकिन अमिताभ बच्चन और जया बच्चन उससे पहले से ही एक दूसरे को डेट कर रहे थे। 1970 में जया बच्चन बॉलीवुड में अपनी पहचान बन चुकी थी, जबकि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। रेखा भी उस समय बॉलीवुड में नई थीं। जया बच्चन ने ही अपनी पहचान की वजह से अमिताभ बच्चन को कई प्रोड्यूसर्स से मिलवाया था और जया बच्चन ने ही अमिताभ बच्चन की रेखा से मुलाकात करवाई थी। क्योंकि उस समय जया बच्चन और रेखा अच्छी दोस्त हुआ करती थी।

जया बच्चन और रेखा के रिश्ते में आई दरार
साल 1975 में फिल्म शोले से पहले ही अमिताभ और जया बच्चन शादी के बंधन में बंध गए थे और उनके बीच रेखा बतौर कॉमन फ्रेंड हमेशा साथ में रहा करती थी। सब कुछ ठीक-ठाक था लेकिन इसी बीच बताया यह जाता है कि रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी फिल्मों में कामयाब हुई और दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबर मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगी और उसी के बाद से जया बच्चन ने रेखा से दूरी बनाना शुरू कर दिया था।

अमिताभ-रेखा की पहली मुलाकात
रेखा ने खुद अपनी बायोग्राफी में जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ उनके रिश्ते पर काफी कुछ लिखा है। रेखा की इस बायोग्राफी में जया बच्चन के बारे में लिखा है कि वह उन्हें ‘दीदी भाई’ यानी बड़ी बहन कहकर बुलाती थी। रेखा ने इस किताब में यह भी लिखा है कि रेखा की कुछ फिल्में हिट होने के बाद उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके के एक अपार्टमेंट में अपना घर खरीदा और इसी अपार्टमेंट में जया बच्चन भी रहा करती थीं और यहीं पर रेखा की पहली बार मुलाकात अमिताभ बच्चन जो उस समय जया बच्चन के बॉयफ्रेंड थे उनसे हुई थी।

Related articles

रिलीज के 5 दिन बाद भी लागत का 50 फीसदी नहीं कमा पाई ‘देवा

Deva Box Office Collection Day 5: एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ शाहिद कपूर की साल 2025 की पहली फिल्म है....

BMC के लिए 74,427 करोड़ रुपए का बजट, एकनाथ शिंदे ने कहा- विकास में मुंबई बनेगा नंबर 1 शहर

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रिकॉर्ड 74,427 करोड़ रुपए का अपना बजट पेश किया....

फैशन डिजाइनर नेहा बंद्योपाध्याय नवी मुंबई जन परिषद महिला सेल की अध्यक्ष मनोनीत

प्रेसफ़ोटोग्राफ़र:* *भास्कर.एस.महाले (नाशिक/महाराष्ट्र)* ...

महाराष्ट्र के परिवहन विभाग में लागू होगा कर्नाटक पैटर्न

मुंबई : कर्नाटक राज्य परिवहन की सेवाएं लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहद लोकप्रिय हैं और इसे...