जया बच्चन और रेखा में थी गहरी दोस्ती, अमिताभ बच्चन के कारण दीदी भाई कैसे बनी दुश्मन !

Date:

Share post:

मुंबई: अमिताभ बच्चन और रेखा को आज भी उनके चाहने वाले एक साथ स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, लेकिन दर्शकों की यह चाहत पूरी होगी या नहीं इसका जवाब उन्हें अभी तक नहीं मिला है, लेकिन अमिताभ बच्चन रेखा और जया बच्चन के लव ट्रायंगल की कहानी ऐसी है जो आज भी लोग सुनना और जानना चाहते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि जया बच्चन और रेखा में गहरी दोस्ती हुआ करती थी। करियर के शुरुआत में दोनों एक ही अपार्टमेंट में रहती थीं, लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ रेखा का नाम जुड़ने पर दो पक्की सहेलियां के बीच रिश्ते में दरार पड़ गई। आइए जानते हैं इस बारे में किताबें और मीडिया की रिपोर्ट में क्या कुछ लिखा है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 3 जून 1973 को हुई थी, लेकिन अमिताभ बच्चन और जया बच्चन उससे पहले से ही एक दूसरे को डेट कर रहे थे। 1970 में जया बच्चन बॉलीवुड में अपनी पहचान बन चुकी थी, जबकि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। रेखा भी उस समय बॉलीवुड में नई थीं। जया बच्चन ने ही अपनी पहचान की वजह से अमिताभ बच्चन को कई प्रोड्यूसर्स से मिलवाया था और जया बच्चन ने ही अमिताभ बच्चन की रेखा से मुलाकात करवाई थी। क्योंकि उस समय जया बच्चन और रेखा अच्छी दोस्त हुआ करती थी।

जया बच्चन और रेखा के रिश्ते में आई दरार
साल 1975 में फिल्म शोले से पहले ही अमिताभ और जया बच्चन शादी के बंधन में बंध गए थे और उनके बीच रेखा बतौर कॉमन फ्रेंड हमेशा साथ में रहा करती थी। सब कुछ ठीक-ठाक था लेकिन इसी बीच बताया यह जाता है कि रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी फिल्मों में कामयाब हुई और दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबर मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगी और उसी के बाद से जया बच्चन ने रेखा से दूरी बनाना शुरू कर दिया था।

अमिताभ-रेखा की पहली मुलाकात
रेखा ने खुद अपनी बायोग्राफी में जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ उनके रिश्ते पर काफी कुछ लिखा है। रेखा की इस बायोग्राफी में जया बच्चन के बारे में लिखा है कि वह उन्हें ‘दीदी भाई’ यानी बड़ी बहन कहकर बुलाती थी। रेखा ने इस किताब में यह भी लिखा है कि रेखा की कुछ फिल्में हिट होने के बाद उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके के एक अपार्टमेंट में अपना घर खरीदा और इसी अपार्टमेंट में जया बच्चन भी रहा करती थीं और यहीं पर रेखा की पहली बार मुलाकात अमिताभ बच्चन जो उस समय जया बच्चन के बॉयफ्रेंड थे उनसे हुई थी।

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...