सदन में बजट पर हुई चर्चा, विकसित भारत बनाने में उपयोगी साबित होगा केंद्रीय बजट

Date:

Share post:

नई दिल्ली: 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश किया। जिसके बाद संसद के दोनों सदनो में केंद्रीय बजट पर चर्चा की गई। इसके साथ ही संसद में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के बजट पर भी एक सामान्य चर्चा हुई। जिसमें भाजपा पार्टी की ओर से मोदी सरकार के उपलब्धियों को बताया गया।
इस चर्चा में भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा पेश केंद्रीय बजट विकसित भारत बनाने में उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में सेवा भाव से काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऐसी कई योजनाएं देश को समर्पित की हैं जिनका देश के लोगों को लाभ मिला है।
बदल गया जम्मू का हाल
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यों के चलते ही देश की जनता ने उन्हें लगातार तीसरी बार विजयी बनाया। उन्होंने बजट का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘यह बजट सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इससे सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही पता चलती है। यह बजट विकसित भारत बनाने के लिए बहुत उपयोगी होगा।”
जम्मू से सांसद शर्मा का कहना था कि आज जम्मू-कश्मीर में बड़े-बड़े राजमार्ग बन रहे हैं और कई अन्य परियोजनाओं पर काम हो रहा है। इस सरकार से पहले जम्मू-कश्मीर की उपेक्षा की जाती थी तथा सिर्फ पार्टी और परिवार की चिंता होती थी, लेकिन अब इस प्रदेश के विकास पर जोर दिया जा रहा है। शर्मा ने इस बात का उल्लेख किया कि पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाए जाने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ और कश्मीर घाटी में 60 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान किया।
राष्ट्रीय नीतियों की जीत
उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में शांति भी बहाल हो रही है। यह लोकतंत्र की ही नहीं, राष्ट्रीय नीतियों की जीत को भी दर्शाता है। भाजपा सांसद के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। शर्मा ने बताया कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर में 2.1 करोड़ पर्यटक पहुंचे जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था।
बता दें कि इस बार के केंद्रीय बजट में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर को 42,277 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। जो वर्तमान में केंद्र सरकार के प्रत्यक्ष नियंत्रण में है।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...