Gujarat News: सूरत में ATS ने ड्रग्स फैक्ट्री में छापा मार 20 करोड़ का कच्चा माल जब्त

Date:

Share post:

Gujarat News: गुजरात एटीएस (Anti Terror Squad) ने सूरत में एक औद्योगिक इकाई पर छापेमारी की. यहां ड्रग्स बनाया जा रहा था. एटीएस ने लगभग 20 करोड़ रुपये का कच्चा माल जब्त किया है. एटीएस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया भी किया है. यह इकाई सूरत के पलसाना तालुका में पाई गई है. यह जानकारी गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी (Sunil Joshi) ने दी.

एटीएस को ऐसी जानकारी मिली थी कि एक फैक्ट्री में ड्रग्स बनाया जा रहा है. जानकारी के आधार पर एटीएस की टीम बुधवार रात मौके पर पहुंची तो उन्हें परिसर पर छापा मारा. इसके बाद परिसर के अंदर जाकर मुआयना किया. जब एटीएस की टीम अंदर गई तो उन्हें ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान नजर आया. इसके बाद एटीएस की टीम ने यूनिट को सील कर दिया.

करोड़ों रुपये की कीमत की दवाइयां बरामद
बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध दवाइयां बरामद की गईं, जिनकी कीमत 20 करोड़ रुपये से भी अधिक हो सकती है. यह दवाइयां बाजार में नहीं उतारी जानी चाहिए थीं, जो विशेष तरीके से नशीले पदार्थों के निर्माण में उपयोग की जाती हैं. छापामारी के दौरान पुलिस ने इस फैक्ट्री से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों और साक्ष्यों को भी अपने कब्जे में ले लिया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें अवैध दवाइयों के उत्पादन और वितरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन दो लोगों से पूछताछ की जा रही है. औद्योगिक इकाई के मालिक का पता नहीं चल पाया है.

पहले भी मिली है ऐसी यूनिट
बता दें कि पहले भी गुजरात में ड्रग्स बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर कार्रवाई की थी. अप्रैल में छापेमारी एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मिलकर की थी. उस वक्त 230 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन बरामद की गई थी. इसके अलावा 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.

Related articles

रिलीज के 5 दिन बाद भी लागत का 50 फीसदी नहीं कमा पाई ‘देवा

Deva Box Office Collection Day 5: एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ शाहिद कपूर की साल 2025 की पहली फिल्म है....

BMC के लिए 74,427 करोड़ रुपए का बजट, एकनाथ शिंदे ने कहा- विकास में मुंबई बनेगा नंबर 1 शहर

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रिकॉर्ड 74,427 करोड़ रुपए का अपना बजट पेश किया....

फैशन डिजाइनर नेहा बंद्योपाध्याय नवी मुंबई जन परिषद महिला सेल की अध्यक्ष मनोनीत

प्रेसफ़ोटोग्राफ़र:* *भास्कर.एस.महाले (नाशिक/महाराष्ट्र)* ...

महाराष्ट्र के परिवहन विभाग में लागू होगा कर्नाटक पैटर्न

मुंबई : कर्नाटक राज्य परिवहन की सेवाएं लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहद लोकप्रिय हैं और इसे...