बारिश में हुई मौतों पर दिल्ली सरकार ने लगाया मुआवजे का मरहम

Date:

Share post:

नई दिल्ली: दिल्ली में हुई भीषण बारिश के चलते जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दिल्ली सरकार ने 10 लाख का मुआवजा देगी। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने सभी मृतकों को 10-10 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके लिए आतिशी ने एक लेटर भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने जाव गंवाने वाले लोगों की पहचान कर के तुरंत सहायता राशि देने का निर्देश दिया है।
राजधानी दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में बीती हुई 228 एमएम बारिश ने 11 जिंदगियां निगल ली। अब दिल्ली सरकार ने बारिश और उससे जुड़े हादसों में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने एक लेटर जारी करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्व को निर्देशित किया है।
आतिशी मार्लेना ने जारी किया लेटर
एसीएस रेवेन्यू के नाम एक लेटर जारी करते हुए आतिशी ने लिखा है कि दिल्ली सरकार ने 28 जून को हुई भारी बारिश के बाद डूबकर मारे गए सभी लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व को निर्देश दिया है कि वह क्षेत्रीय अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान बारिश और उससे जुड़े हादसों में जान गंवाने वालों की पहचान करें और उन्हें दिल्ली सरकार की ओर से तत्काल मुआवजा प्रदान करें।
28 जून को जलमग्न हुई थी दिल्ली
पिछले करीब डेढ़ महीने से बूंद-बूद पानी के लिए तरह रही दिल्ली 28 जून को पहली ही बारिश में जलमग्न हो गई। बारिश ज्यादा ज़रूर थी लेकिन ड्रेनेज सिस्टम की खामियां भी कम नहीं थी। लगभग समूची दिल्ली में जलभराव देखने को मिला। इस बारिश की वजह से दिल्ली और आस-पास के इलाकों में कुल 11 लोगों की जान चली गई थी।

Related articles

कुकिंग के बाद फराह अब रसोइये दिलीप के साथ करेंगी दुनिया की सैर, भूमि पेडनेकर ने दी बधाई

Farah Khan New Travel Show With Dilip: दिलीप के साथ कुंकिग शो की सफलता के बाद अब फराह...

🎬 “टपरी पे छपरी” — RLG Production की ओर से एक प्रेरणादायक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ |📢 एक नई शुरुआत… एक नई उम्मीद…!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) RLG Production के बैनर तले बहुत ही जल्द दर्शकों को...

Vi Finance (Vodafone Idea) का नई वित्तीय पहल — जो Jio Finance और Airtel Finance को सीधी चुनौती दे रही है, पूरी जानकारी विस्तार...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) Vi (Vodafone Idea) ने 29 जुलाई 2025 को अपनी डिजिटल...

मुंबई पुलिस ने 227 लोगों को लौटाई 1.54 करोड़ की संपत्ति

मुंबई। मुंबई पुलिस के जोन आठ ने शुक्रवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक कार्यक्रम के दौरान...