आज फिर शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 573 अंक टूटा

Date:

Share post:

Stock Market Updates Today: 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.70 प्रतिशत या फिर 573.38 अंक की गिरावट के बाद 81,118.60 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.68 प्रतिशत या फिर

Stock Market Updates Today: शेयर बाजार आज फिर गिरावट के साथ बंद हुआ है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.70 प्रतिशत या फिर 573.38 अंक की गिरावट के बाद 81,118.60 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.68 प्रतिशत या फिर 169.60 अंक की गिरावट के साथ 24,718.60 अंक पर बंद हुआ है। इससे पहले सेंसेक्स आज दिन में 80,354.59 तक टूट गया था। वहीं, निफ्टी 0.68 प्रतिशत या फिर 169.60 अंक की गिरावट के साथ 24,718.60 अंक पर बंद हुआ है।

अडानी पोर्ट्स के शेयरों में आज 2.61 प्रतिशत की गिरावट मार्केट क्लोजिंग के टाइम पर देखने को मिली है। वहीं, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक के भी शेयर 1-1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। हालांकि, सुबह की गिरावट के बाद अब मार्केट में रिकवरी देखने को मिली है। सेंसेक्स 0.81 प्रतिशत या फिर 658.50 अंक की गिरावट के साथ 81,033.48 अंक पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 0.82 प्रतिशत या फिर 205.10 अंक की गिरावट के बाद 24,683.55 पर ट्रेड कर रहा था।

शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। इजरायल और ईरान के बीच बढ़े टेंशन की वजह से घरेलू स्टॉक मार्केट क्रैश कर गया है। सेंसेक्स 1264.17 अंक की गिरावट के बाज 80,427.81 अंक पर खुला है। वहीं, निफ्टी 24,473 पर खुला है। तेल कंपनियां जैसे बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओएसी की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है।

सेंसेक्स 1.39 प्रतिशत या फिर 1132.21 अंक की गिरावट के साथ 80,559.77 अंक पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 1.08 प्रतिशत या फिर 268.40 अंक की गिरावट के साथ 24,619.65 अंक पर ट्रेड कर रहा था। बता दें, सेंसेक्स की टॉप 30 की 30 कंपनियां लाल निशान पर ट्रेड कर रही हैं।

प्री मार्केट में भी शेयर बाजार की स्थिति काफी खराब थी। सेंसेक्स एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था। बता दें, इजरायल का ईरान पर किए गए हमले की वजह से शेयर बाजार की स्थिति काफी खराब है। इस हमले की वजह से क्रूड ऑयल की कीमतों पर भी असर पड़ा है। कच्चे तेल का भाव आज 12 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया।

कल 636 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 636.24 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,737.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 798.66 अंक तक नीचे आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 174.10 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,542.50 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों में से 2,266 शेयरों में गिरावट आई जबकि 1,731 शेयरों में तेजी रही। 147 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Related articles

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🎤 Motivational Speech by: Rajesh Laxman Gavade🕊️ शीर्षक: “अब भरोसा किस पर करें?”प्रस्तुति दिनांक: आज का दिन — जब...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 भावनात्मक प्रस्तुति: "ज़िंदगी ने सिखा दिया है… अब हर मुस्कुराता...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🗣️ “मेरा यकीन अब बिखर चुका है, लेकिन मैं अब भी खड़ा हूं…”📝 Motivational Speech by: Rajesh Laxman Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्रेरक विचार – दर्शकों के लिए एक गहराई भरा...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🗣️ एक आंखें खोल देने वाला प्रेरणादायक संदेश📝 Motivational Speech by: Rajesh Laxman Gavade📜 शीर्षक: “10 हज़ार की गारंटी...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्यारे दर्शकों के लिए एक विचार बदलने वाला संदेश: "बिज़नेस...

ये प्रश्न देश की आम जनता के दिल से जुड़ा है — “जब हम इनकम टैक्स (Income Tax) पहले ही सरकार को दे चुके...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🇮🇳 हम टैक्स क्यों देते हैं? और इतने सारे टैक्स...