Sitaare Zaameen Par Star Cast: सितारे जमीन पर के 10 डिसेबल्ड बास्केटबॉल प्लेयर, जो करेंगे गुलशन की नाक में दम

Date:

Share post:

Aamir Khan Production: आमिर खान के प्रोडक्शन की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’, जिसकी टैग लाइन है – सबका अपना-अपना नार्मल। आज फिल्नम की स्टार कास्ट के किरदारों से पर्दा उठा दिया गया है।

आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें आमिर डिसेबल्ड बास्केटबॉल प्लेयर की टीम को संभालते नजर आए। वहीं, आज फिल्म की स्टार कास्ट के किरदारों से भी पर्दा उठा दिया गया है। सबसे खास बात है कि फिल्म की पूरी स्टार कास्ट 10 नए चेहरों की है।

स्टार कास्ट के किरदारों से उठा पर्दा

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने आज इंस्टाग्राम पर ‘सितारे जमीन पर’ की पूरी स्टार कास्ट के किरदारों को इंट्रोड्यूज कराया है। इस लिस्ट में तस्वीरों के साथ स्टार कास्ट से मिलवाया है। ‘सितारे जमीन पर’ के पूरे डिसेबल्ड बास्केटबॉल प्लेयर की टीम की तस्वीर शेयर की है, जो गुलशन की नाक में दम करती नजर आएगी।

10 डिसेबल्ड बास्केटबॉल प्लेयर की स्टार कास्ट

इस स्लाइड में पहला नाम है गुड्डू का, जिसकी तस्वीर पर लिखा है ‘सिक्सर’। दूसरी तस्वीर है सुनील की, जो चश्मा लगाए और अपनी टी-शर्ट पर कई लोगो हुए है। तीसरा नाम है शर्मा जी का, जो खुद तो हैरान दिख रहे हैं, लेकिन उनकी तस्वीर पर लिखा है – ‘नया कोच .. है।’ चौथी तस्वीर है करीम की, जो हैरानी से देखता नजर आ रहा है। पांचवीं तस्वीर है लोटस की, जिसकी तस्वीर पर लिखा है – ‘मेरी गर्लफ्रेंड को लाल पसंद है।’ छठा नाम है बंटू का, जो अपने कान पर उंगली लगाए कहीं देख रहा है। सातवीं तस्वीर है सतबीर की, जिसकी तस्वीर पर लिखा है – ‘पहले आप चुप रहिए।’ आठवी तस्वीर है राजू की। नवी तस्वीर है गोलू की, जिसके साथ लिखा है – ‘ये कौन बेवकूफ है।’ दसवीं तस्वीर है हरगोविंद की।

आमिर खान के प्रोडक्शन का इंस्टाग्राम पोस्ट

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की स्टार कास्ट की घोषणा करते हुए आमिर खान प्रोडक्शन ने इन 10 प्लेयर की टीम के खुलासे के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मीलिए द शाइनिंग सितारे, जो करेंगे गुलशन की नाम में दम।’ फिल्म की इस पोस्ट पर फैंन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक फैन ने लिखा, ‘आखिरकार कोई योग्य फिल्म लाइन में है-आमिर वापस आ गया’, एक और फैन ने लिखा, ‘हम बेसब्री से तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं AK’, एक और फैन ने लिखा, ‘आप चमकते सितारे हैं, प्यारे सितारे! आपकी चमक का इंतजार है’, एक और फैन ने लिखा, ‘मैं उत्साहित हूं’, एक और फैन ने लिखा, ‘लाजवाब।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...