
Pakistan stock market: पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में हाहाकार मच गया।
Pakistan stock market: पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है। ऑपरेशन सिंदूर की खबर से पाकिस्तान निवेशकों में दशहत फैल गया है। पाकिस्तान का शेयर बाजार बूरी तरह क्रैश हो गया। पाकिस्तान के प्रमुख शेयर बाजार इंडेक्स कराची-100 (KSE100) में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 6,272 अंकों (5.5%) की गिरावट देखी गई। यह मंगलवार के 113,568.51 के बंद स्तर की तुलना में 107,296.64 के निचले स्तर पर पहुंच गया।
पाकिस्तान को देना पड़ा बयान
अपने आधिकारिक बयान में पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने कहा: “एक क्विक जोखिम मूल्यांकन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए मौजूदा खतरे की धारणा का मूल्यांकन किया गया। पाकिस्तान के आर्थिक बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और वित्तीय बाजारों को स्पष्टता और विश्वास प्रदान करने के लिए मजबूत उपाय लागू किए जा रहे हैं।”
पहलगाम अटैक के बाद लगातार टूट रहा पाक मार्केट
बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी अटैक के बाद से ही पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। तब से अब तक पाकिस्तान का बाजार लगभग 8% तक गिर गया है। वहीं, पलहगाम अटैक के बाद सेंसेक्स करीबन 2% के आसपस का चढ़ गया। इधर, भारतीय शेयर में शुरुआती कारोबार में 160 अंकों तक की तेजी देखी गई थी। सेंसेक्स ने दिन के 80,844.63 अंक के उच्च स्तर तथा 79,937.48 अंक के न्यूनतम स्तर जबकि निफ्टी ने 24,449.60 अंक के उच्च स्तर और 24,220 अंक के न्यूनतम स्तर को छुआ।
भारत ने दिया ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम
बता दें कि पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी। भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है। भारत की इस कार्रवाई पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और जवाबी कार्रवाई करने की बात कही है।



