विदेशी निवेशकों की ‘बिग सेल’, बाजार से निकाले 1.42 लाख करोड़

Date:

Share post:

जनवरी और फरवरी की भारी बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की मार्च में भी भारतीय शेयर बाजारों से निकासी जारी है. ग्लोबल व्यापार को लेकर तनाव बढ़ने के बीच एफपीआई ने मार्च के पहले 2 हफ़्तों में शेयर बाजारों से 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि निकाली है. वहीं, इस साल 1.42 लाख करोड़ के शेयर बेचे हैं.

विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार से भरोसा उठ रहा है. यही कारण है कि वो भारतीय बाजार से लगातार इक्विटी की बिकवाली कर रहे हैं. साल 2025 में उनके जरिए की गई निकासी सबसे बड़ी सेल मानी जा रही है. जनवरी और फरवरी की भारी बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की मार्च में भी भारतीय शेयर बाजारों से निकासी जारी है. ग्लोबल व्यापार को लेकर तनाव बढ़ने के बीच एफपीआई ने मार्च के पहले 2 हफ़्तों में शेयर बाजारों से 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि निकाली है. इससे पहले फरवरी में उन्होंने शेयरों से 34,574 करोड़ रुपये और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये निकाले थे.

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस तरह 2025 में अबतक एफपीआई भारतीय शेयर बाजार से कुल 1.42 लाख करोड़ रुपये (16.5 अरब अमेरिकी डॉलर) निकाल चुके हैं.

मार्च के दूसरे हफ्ते तक निकाले इतने रुपए

आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने (13 मार्च तक) भारतीय शेयर बाजारों से शुद्ध रूप से 30,015 करोड़ रुपये निकाले हैं. यह उनकी शुद्ध निकासी का लगातार 14वां सप्ताह है. कई वैश्विक और घरेलू कारकों से एफपीआई काफी समय से लगातार बिकवाली कर रहे हैं. मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई में अमेरिका की व्यापार नीतियों को लेकर जो अनिश्चितता चल रही है, उससे वैश्विक स्तर पर जोखिम लेने की क्षमता प्रभावित हुई है. ऐसे में एफपीआई भारत जैसे उभरते बाजारों को लेकर सतर्कता का रुख अपना रहे हैं.

ये है निकासी का सबसे बड़ा कारण

एफपीआई की निकासी को बढ़ावा देने वाले अन्य प्रमुख कारक अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में उछाल और डॉलर की मजबूती है. इसने अमेरिकी परिसंपत्तियों को और अधिक आकर्षक बना दिया है. साथ ही, भारतीय रुपये में गिरावट ने इस प्रवृत्ति को और बढ़ा दिया है, क्योंकि यह विदेशी निवेशकों के लिए रिटर्न को कम करता है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि भारत से एफपीआई पैसे निकाल कर चीन के शेयरों में लगा रहे हैं. चीन के शेयर बाजारों का प्रदर्शन अन्य बाजारों से बेहतर है.

उन्होंने कहा, डॉलर सूचकांक में हालिया गिरावट अमेरिका में कोष के प्रवाह को सीमित करेगी. हालांकि, अमेरिका और अन्य देशों के बीच व्यापार युद्ध से उत्पन्न अनिश्चितता के कारण सोने और डॉलर जैसी सुरक्षित परिसंपत्ति वर्गों में अधिक निवेश जाने की संभावना है. आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने समीक्षाधीन अवधि में बॉन्ड में सामान्य सीमा के तहत 7,355 करोड़ रुपये का निवेश किया है और स्वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग से 325 करोड़ रुपये निकाले हैं.

इतना रह गया निवेश

एफपीआई का 2024 में भारतीय बाजार में निवेश काफी कम होकर 427 करोड़ रुपये रहा था. इससे पहले 2023 में उन्होंने भारतीय बाजार में 1.71 लाख करोड़ रुपये डाले थे, जबकि 2022 में वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि के बीच 1.21 लाख करोड़ रुपये की निकासी की थी.

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद केस महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को फिर किया तलब

मुंबई। महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर समय रैना को दूसरी बार समन जारी कर 19 मार्च को पूछताछ...

कांग्रेस ने हमेशा किया संविधान का अपमान’,: मोहन यादव

बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने कर्नाटक सार्वजनिक खरीद पारदर्शिता (KTPP) अधिनियम संशोधन को मंजूरी दे...

सकारात्मक सोच से कोई भी व्यक्ति साधारण से असाधारण बन सकता है…….! ...

Bollywood press photographer Reporting By: B.Ashish चर्चाओं के बीच : देवीदास ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के निदेशक और संस्थापक श्री...