देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. हालांकि इस मामले पर अब जमकर राजनीति भी होने लगी है. अवैध मदरसों पर हो रही कार्रवाई को जहां बीजेपी सही बात रही तो वहीं कांग्रेस ने धामी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. इस मामले में हरीश रावत और कांग्रेस के तमाम विधायकों ने देहरादून में उत्तराखंड सचिवालय पहुंचकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की है.
हरीश रावत ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के सामने अवैध मदरसों पर हो रही कार्रवाई का विरोध किया. साथ ही बेवजह लोगों को टारगेट नहीं करने की मांग की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव के सामने अपनी बात रखी है. बिना नोटिस के ही मदरसों को अवैध बताकर कार्रवाही की जा रही है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है.
https://x.com/harishrawatcmuk/status/1904799443993714782?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1904799443993714782%7Ctwgr%5Ee10dd00519b5f75c354d8806b965ea1d69a772c1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.etvbharat.com%2Fhi%2Fstate%2Faction-against-illegal-madrasas-uttarakhand-case-congress-mlas-including-harish-rawat-met-chief-secretary-uttarakhand-news-uts25032705027
मदरसों पर विदेशों से फंडिंग मिलने जैसे इल्जाम भी लगाए जा रहे हैं, लेकिन सरकार के पास क्या इन से जुड़े कोई साक्ष्य है? केवल राजनीतिक रूप से फायदा लेने के लिए सरकार की ऐसी कार्रवाई बिल्कुल गलत है और इसके लिए वह मुख्यमंत्री से भी मिलने का प्रयास करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री से भी इसके लिए समय लिया गया है.
-हरीश रावत, पूर्व सीएम उत्तराखंड-