प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटना कितनी भयानक थी? ड्रोन शॉट देखकर अंदाजा लगाइए

Date:

Share post:

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में रविवार को आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि आग की सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट ने इसे समय रहते काबू कर लिया। लेकिन इस दौरान कई फुटेज सामने आए, जिसमें आग की विकरालता का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में रविवार शाम अचानक आग लगने से कई पंडाल जलकर स्वाहा हो गए। सेक्टर 19 में रविवार शाम 4 बजे के आसपास ये आग लगी और देखते ही देखते इसने विकराल रूप ले लिया। हालांकि एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक 40 झोपड़ियां और 6 टेंट जलकर खाक हो चुके थे। अब इस घटना की ड्रोन फुटेज सामने आई है। इसमें आग का विकराल रूप दिखाई दे रहा है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर इसे समय रहते काबू नहीं किया जाता तो बड़ी त्रासदी हो सकती थी।

प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मंदर ने बताया कि साढ़े 4 बजे कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग की सूचना मिली। मौके पर टीमें पहुंची और तेजी से आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

बता दें आग लगाने की घटना के बाद अचानक से मेला क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया। शिविर में रह रहे लोग जान बचाकर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। प्रशासन ने समय रहते कंट्रोल न किया होता तो हादसा भयावह रूप ले सकता था।

बता दें महाकुंभ में आग से निपटने के लिए 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। जहां 2000 से ज्यादा फायर फाइटर्स की तैनाती की गई है। यहां 350 से अधिक फायर ब्रिगेड चौबीसों घंटे एक्शन के लिए तैयार खड़ी हैं। यही नहीं एडवांस फीचर वाले आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर लगाए गए हैं। साथ ही वीडियो थर्मल इमेजिंग जैसा एडवांस सिस्टम मेल क्षेत्र में लगाया गया है, जिससे आग लगने की घटना की जानकारी तेजी से प्रशासन को मिल रही है। रविवार की आग की घटना पर काबू पाने में इसका विशेष योगदान रहा।

Related articles

आईआरसीटीसी की श्रावण स्पेशल यात्रा 5 अगस्त से अष्ट ज्योतिर्लिंग श्रावण विशेष यात्रा के लिए मडगांव से रवाना होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

मुंबई। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) इस श्रावण मास में विशेष धार्मिक यात्रा का आयोजन...

🌟🎤 “समय की हार भी तय है!”(Motivational Speech by Rajesh Laxman Gavade – RLG Production)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🕰️💬"कब तक जीत है समय की, ए मेरे दोस्त?इक दिन...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 मध्ये मिरा भाईंदर मनपा देशात प्रथमराज्याला एकूण दहा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान*

पी.वी.आनंदपद्मनाभननवी दिल्ली,स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ मध्ये महाराष्ट्राने पुन्हा एकदा देशात आपले वर्चस्व सिद्ध केले...

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...