प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटना कितनी भयानक थी? ड्रोन शॉट देखकर अंदाजा लगाइए

Date:

Share post:

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में रविवार को आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि आग की सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट ने इसे समय रहते काबू कर लिया। लेकिन इस दौरान कई फुटेज सामने आए, जिसमें आग की विकरालता का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में रविवार शाम अचानक आग लगने से कई पंडाल जलकर स्वाहा हो गए। सेक्टर 19 में रविवार शाम 4 बजे के आसपास ये आग लगी और देखते ही देखते इसने विकराल रूप ले लिया। हालांकि एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक 40 झोपड़ियां और 6 टेंट जलकर खाक हो चुके थे। अब इस घटना की ड्रोन फुटेज सामने आई है। इसमें आग का विकराल रूप दिखाई दे रहा है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर इसे समय रहते काबू नहीं किया जाता तो बड़ी त्रासदी हो सकती थी।

प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मंदर ने बताया कि साढ़े 4 बजे कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग की सूचना मिली। मौके पर टीमें पहुंची और तेजी से आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

बता दें आग लगाने की घटना के बाद अचानक से मेला क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया। शिविर में रह रहे लोग जान बचाकर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। प्रशासन ने समय रहते कंट्रोल न किया होता तो हादसा भयावह रूप ले सकता था।

बता दें महाकुंभ में आग से निपटने के लिए 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। जहां 2000 से ज्यादा फायर फाइटर्स की तैनाती की गई है। यहां 350 से अधिक फायर ब्रिगेड चौबीसों घंटे एक्शन के लिए तैयार खड़ी हैं। यही नहीं एडवांस फीचर वाले आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर लगाए गए हैं। साथ ही वीडियो थर्मल इमेजिंग जैसा एडवांस सिस्टम मेल क्षेत्र में लगाया गया है, जिससे आग लगने की घटना की जानकारी तेजी से प्रशासन को मिल रही है। रविवार की आग की घटना पर काबू पाने में इसका विशेष योगदान रहा।

Related articles

अमिताभ बच्चन ने किया ऐसा भावुक पोस्ट, बेचैन प्रशंसकों ने पूछा- सब ठीक है ना सर?

बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज जिस जगह पर हैं, वहां पहुंचना हर किसी के बस की बात...

धन्यवाद प्रस्ताव पर मोदी की 92 मिनट की स्पीच नेशन फर्स्ट पॉलिसी से लेकर मेक इन इंडिया तक की चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा...

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...