
मुंबई/प्रयागराज। महाराष्ट्र में बीड जिले में आतंक फैलाने और दो लोगों की पिटाई करने वाले आरोपी खोक्या भाई उर्फ सतीश भोसले आखिर पुलिस की पकड़ में आ गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कार्यकर्ता एवं बीड विधायक सुरेश धस के करीबी सहयोगी सतीश भोसले को हत्या के प्रयास तथा अन्य मामलों में उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। सतीश भोसले को क्षेत्र में ‘खोक्या’ भाई नाम से भी जाना जाता है और उसने पिछले कुछ दिनों में कई समाचार चैनल से विस्तार से बात की थी, जबकि वह फरार था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि सतीश भोसले के खिलाफ बीड जिले में हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज हैं, जबकि स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है।
गिरोह ने क्रिकेट बैट से किया हमला
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत भी एक मामला दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि शिरुर कासार तहसील के जापेडवाडी निवासी भोसले भाजपा की ‘भटके विमुक्त आघाडी’ का पदाधिकारी है। सतीश भोसले के खिलाफ अहिल्या नगर जिले में भी मामले लंबित हैं। हाल ही में प्रसारित एक वीडियों में वह और उसके गिरोह के सदस्य एक व्यक्ति पर क्रिकेट बैट से हमला करते नजर आए थे।
अवैध शिकार का किया था विरोध
अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय किसान ने भी सतीश भोसले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि जब उनके बेटे ने भोसले के गिरोह द्वारा हिरण का शिकार करने के लिए जाल बिछाए जाने पर आपत्ति जताई तो सतीश भोसले ने उसके चेहरे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। पुलिस के अनुसार, उसे बीड जिले की एक अदालत में पेश किया जाएगा।
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==





