आलिया भट्ट के साथ फिल्म बनाएंगे ‘स्त्री 2’ के निर्माता दिनेश विजान, ‘चामुंडा’ बनाने की तैयारी

Date:

Share post:

दिनेश के साथ पारी खेलने को तैयार आलिया पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया अब तक दिनेश के साथ एक नहीं, बल्कि कई फीचर फिल्मों पर चर्चा कर चुकी हैं और अब आखिरकार वह उनके साथ पारी खेलने के लिए तैयार हैं।उन्हें हाल-फिलहाल में कई बार मैडॉक फिल्म्स के दफ्तर में देखा जा चुका है। दिनेश की सुपरनैचुरनल थ्रिलर फिल्म की कहानी उन्हें पसंद आ गई है।आलिया अपनी रजामंदी दे चुकी हैं। बस फिल्म साइन करना बाकी है। फिल्म का नाम फिलहाल ‘चामुंडा’ रखा गया है।

कियारा भी होंगी सुपरनैचुरल यूनिर्वस का हिस्सारिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। आलिया इस फीचर फिल्म में मैडॉक के साथ साझेदारी करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। इसी के साथ ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘थम्मा’ सहित हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के साथ दिनेश, आलिया संग एक नए यूनिवर्स की शुरुआत कर सकते हैं।दिनेश ने पहले एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘देवी’ के लिए कियारा आडवाणी से संपर्क किया था। आलिया के साथ-साथ वह भी इस नए यूनिवर्स का हिस्सा होंगी।

लव एंड वॉर’ के बाद शुरू होगी शूटिंग बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी से आलिया बेहद प्रभावित हैं। निर्देशक संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ के बाद के बाद वह इसी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। 2025 की शुरुआत में फिल्म की घोषणा हो सकती है।पिछले दिनों चर्चा थी कि कल्कि 2898 AD के निर्देशक नाग अश्विन एक हॉरर फिल्म बनाने वाले हैं, जिसके लिए उनकी पहली पंसद आलिया हैं। हालांकि, अभी इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

आलिया की आने वाली दूसरी फिल्में आलिया फिल्म ‘अल्फा’ लेकर आ रही हैं, जिसमें वह एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका में होंगी। भारी-भरकम बजट में बन रही इस फिल्म में आलिया के साथ अभिनेत्री शरवरी वाघ नजर आएंगी।आलिया की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में ‘लव एंड वॉर’ भी शुमार है। इसमें उनके साथ पति रणबीर कपूर और अभिनेता विक्की कौशल नजर आएंगे।अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का दूसरा भाग ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और ‘जी ले जरा’ भी में भी आलिया अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।

Related articles

निर्देशक अर्जुन राज की फिल्म “खेल पासपोर्ट का” का ट्रेल रिलीज़ मुंबई में।

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) मुंबई, 19अप्रैल। बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक अर्जुन राज...

मुंबईकरों को अब पहले से मिलेगी पेड़ों की छंटाई की जानकारी

21 अप्रैल 2025 से वार्ड ऑफिस के सूचना फलक और सोशल मीडिया पर जारी होगा शेड्यूल बरसात से पहले...

गुड फ्राइडे (Good Friday) ईसाई धर्म में एक महत्वपूर्ण पवित्र दिन है, जो प्रभु यीशु मसीह (Jesus Christ) के क्रूस पर बलिदान और मृत्यु...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) यह दिन ईस्टर संडे से पहले आने वाला शुक्रवार है...