शीतकालीन सत्र में 17 विधेयक पारित*

Date:

Share post:

विदर्भ-मराठवाड़ा के समग्र विकास के* *लेखाजोखा के साथ

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन*

*नागपुर* ,

मुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस ने जानकारी दी कि

नागपुर के शीतकालीन सत्र में विदर्भ-मराठवाड़ा के समग्र विकास के लिए उठाये गए कदमों के साथ-साथ सिंचाई, उद्योग, नदी जोड़ो परियोजना, बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में लिये गये फैसलों का लेखाजोखा और विकसित, संतुलित, सर्वांगीण महाराष्ट्र का प्रारूप प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस सत्र में विभिन्न चर्चाओं के माध्यम से 17 विधेयकों को मंजूरी दी गई है और जन सुरक्षा विधेयक के संबंध में सभी अपने विचार रख सकें, इस उद्देश्य से इस विधेयक को संयुक्त समिति के पास भेजा गया है।

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के स्थगित हो जाने के पश्चात नागपुर विधानमंडल परिसर के लाॅन पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी सरकार ने विदर्भ-मराठवाड़ा के विकास के साथ-साथ किसानों और आम नागरिकों के हित में फैसले लिये हैं। इस अधिवेशन में प्रस्तुत की गयीं 35 हजार 788 करोड़ की पूरक मांगों के माध्यम से मुख्यमंत्री बलीराजा मुफ्त बिजली योजना, मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहीण योजना जैसी योजनाओं को आगे भी जारी रखने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। आपदा ग्रसित 55 हजार संतरा किसानों को 165 करोड़ रूपये की मदद दी गयी है। कपास को बोनस दिया गया है। सोयाबीन की रिकॉर्ड खरीदारी हुई है और यह खरीदारी 12 जनवरी तक जारी रहेगी। बाजार में कपास और तुरी की खरीद दर अधिक होने के चलते किसान अपना माल बाजार में बेच रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार विभिन्न माध्यमों से किसानों को फसल सहायता प्रदान कर राहत पहुंचाने का काम कर रही है।

नागपूर मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ समझौता किया गया है। इस परियोजना के लिए 0.72 फीसदी दर से 30 वर्षों के लिए 3586 करोड़ रुपये आर्थिक सहायता मिलेगी। ‘मित्रा’ संस्था के माध्यम से एक हजार जनसंख्या पर गाँवों को कांक्रीट सड़कों के द्वारा जोड़ना, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं को सशक्त बनाना, बांबू अभियान जैसी परियोजनाओं के लिए भी एशियाई विकास बैंक मदद करने वाली है, ऐसी जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस अवसर पर दी।

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में सर्वासामान्य जनता के जीवन में बदलाव लाने के अनेक निर्णय लिये गये हैं। अब हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ गयी है। सर्वसामान्य माँ-बहनों की प्रगति के लिए, उनकी रक्षा के लिए एक टीम के रूप में काम किये जायेंगे। इस अधिवेशन में नागरिकों का, राज्य का चौतरफा विकास का संकल्प किया गया है जिससे यह अधिवेशन सफल रहा है।

इस अवसर पर मंत्री शंभूराज देसाई, संजय राठोड, आशीष जयसवाल, नीतेश राणे आदि उपस्थित थे।

Related articles

नागपुर और अमरावती जिलों मेंबिजली क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के कार्यों को तेज करें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुंबई,नागपुर और अमरावती जिलों में उद्योग, आवासीय प्रकल्प और वाणिज्यिक क्षेत्रों के कारण बिजली...

🎬 📽️ आर.एल.जी. प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎤 प्रेरणादायक मोटिवेशनल स्पीच”बहस बनाम प्रेम – एक सोच जो जिंदगी बदल दे”🗣️ वक्ता: राजेश लक्ष्मण गावड़े जी...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्रारंभिक पंक्तियाँ – "बहस का मतलब – मैं सही, तू...

🙏 शोक समाचार एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) हम अत्यंत दुःख और भारी मन से सूचित कर रहे...

📽️ RLG प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎬 प्रेरणादायक संदेश🎤 वक्ता: राजेश भट्ट साहब (Bollywood Director & Writer)🌟 शीर्षक: “वर्तमान का पुरुषार्थ ही भविष्य का निर्माण...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🪔 प्रारंभिक संदेश:"वर्तमान में जैसा पुरुषार्थ कर रहे हैं, वही...