पायल कपाड़िया की फिल्म के फैन हुए बराक ओबामा

Date:

Share post:

कान फिल्म फेस्टिवल में धूम मचाने के बाद पायल कपाड़िया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ भारतीय दर्शकों को भी भा गई थी। फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा है। अब इस फिल्म को पसंद करने वालों की लिस्ट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हो गए हैं।

बराक ओबामा को पसंद है पायल की फिल्म
हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने एक्स (ट्विटर) अकांउट पर इस साल की अपनी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट साझा की। इन फिल्मों में कई हॉलीवुड फिल्में शामिल रही, वहीं पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ टॉप पर नजर आई। पायल कपाड़िया के लिए बतौर निर्देशक यह एक बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है।

ऑस्कर में शामिल नहीं हो पाई
कान फिल्म फेस्टिवल में पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड मिला था। लेकिन यह फिल्म भारत की तरफ से ऑस्कर अवॉर्ड में शामिल नहीं हो सकी। इसके बजाय किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजा गया है। अब यह फिल्म भी ऑस्कर अवॉर्ड पाने की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

दिल को छू लेने वाली कहानी
फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की कहानी दिल को छू लेने वाली है। इस फिल्म में महिलाओं के जीवन और उनके संघर्ष को बहुत ही अलग ढंग दिखाया गया है। फिल्म प्रभा नाम की एक नर्स की कहानी है, जिसे अपने अलग हुए पति से एक अलग सा उपहार मिलता है और अनु, उसकी रूममेट है, जो अपने प्रेमी के साथ इंटीमेसी चाहती है। इस कहानी को मुंबई के जीवन के साथ दिखाया गया है। फिल्म में निर्देशक पायल कपाड़िया महिलाओं की इच्छाओं, संघर्ष को प्रभावी तरीके से दिखाने में कामयाब रही हैं।

Related articles

नागपुर और अमरावती जिलों मेंबिजली क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के कार्यों को तेज करें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुंबई,नागपुर और अमरावती जिलों में उद्योग, आवासीय प्रकल्प और वाणिज्यिक क्षेत्रों के कारण बिजली...

🎬 📽️ आर.एल.जी. प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎤 प्रेरणादायक मोटिवेशनल स्पीच”बहस बनाम प्रेम – एक सोच जो जिंदगी बदल दे”🗣️ वक्ता: राजेश लक्ष्मण गावड़े जी...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्रारंभिक पंक्तियाँ – "बहस का मतलब – मैं सही, तू...

🙏 शोक समाचार एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) हम अत्यंत दुःख और भारी मन से सूचित कर रहे...

📽️ RLG प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎬 प्रेरणादायक संदेश🎤 वक्ता: राजेश भट्ट साहब (Bollywood Director & Writer)🌟 शीर्षक: “वर्तमान का पुरुषार्थ ही भविष्य का निर्माण...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🪔 प्रारंभिक संदेश:"वर्तमान में जैसा पुरुषार्थ कर रहे हैं, वही...