
लड़ते लड़ते हारा हूं… उठूंगा फिर लड़ूगा’महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद उद्धव के घर ‘मातोश्री’ के बाहर लगे पोस्टरमुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मिली पराजय के बाद शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर पोस्टर लगे हैं। इस पोस्टर ने प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। इस पोस्टर में लिखा है कि लड़ते लड़ते भले ही में हारा हूं, लेकिन हारने का मुझे दुख नहीं है… ये लड़ाई मेरे महाराष्ट्र के लिए है। लड़ाई का कोई अंत नहीं। महाराष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए मैं फिर उठूंगा और फिर लडूंगा!…..जय महाराष्ट्र।




