
सिंगर अरिजीत सिंह की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं. उनके कॉन्सर्ट में लोग दूर-दूर से आते हैं. अरिजीत सिंह अपने गानों के साथ सिंपल स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. रैपर रफ्तार ने खुलासा किया है कि सिंगर अच्छा कमाते हैं उसके बाद भी सिंपल रहना पसंद करते हैं. रफ्तार ने बताया कि केसरिया गाने ने उनकी जिंदगी की झंझटों को खत्म कर दिया था. एक बार उन्होंने एक शादी में परफॉर्म करके अच्छी-खासी कमाई की थी. जिसके बाद उन्होंने मुंबई में एक डुप्लैक्स भी खरीद लिया है.रफ्तार ने एक पॉडकास्ट में अरिजीत और एआर रहमान के बारे में बात की. उन्होंने दोनों की इनकम के बारे में बताया. साथ ही कहा कि इनकी इनकम के बाद भी दोनों इसे शो ऑफ नहीं करते हैं और हमेशा सिंपल रहते हैं.रफ्तार ने अरिजीत सिंह की तारीफ करते हुए कहा- उनके बाद ढेर सारी संपत्ति है मगर फिर भी उनका नेचर एक दम हंबल है. रफ्तार ने कहा कि जहां इंडस्ट्री में लोग खुद को अमीर दिखाते हैं वहीं अरिजीत उनसे ज्यादा अमीर हैं. अरिजीत उनसे 100 गुना ज्यादा अफोर्ड कर सकते हैं.रफ्तार ने एक बार अरिजीत से जुड़ी स्टोरी बताई थी. जिसमें वो ऑटो रिक्शा से घर चले गए थे क्योंकि उनकी कार से बहुत देर हो रही थी. साथ ही उन्होंने बताया कि अरिजीत एक शादी में परफॉर्म करना नहीं चाहते थे. मगर वो इस परफॉर्मेंस को इस शर्त पर करने को राजी हो गए कि उसके बदले में उन्हें मुंबई में एक डुप्लैक्स मिलेगा. ये उन्हें सिर्फ 1-1.5 घंटे के परफॉर्मेंस के लिए मिला था.रफ्तार ने एआर रहमान के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा- एआर रहमान सर एक लाइव शो करने के 3 करोड़ रुपये लेते हैं. अरिजीत सर का भी चेक कीजिए. ये सिर्फ टाइमिंग की बात है लेकिन वो किसी बारे में हल्ला नहीं करते हैं. बस उनमें ये ही फर्क है




