सियासी उठापटक: महाराष्ट्र में सर्वे से होगा महाआघाडी के दलों के बीच सीटों का बंटवारा

Date:

Share post:

मुंबई । महाविकास आघाडी के तीनों दल कांग्रेस, राकांपा (शरद) और शिवसेना (उद्धव) आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं। साथ ही सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। लेकिन कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा अब इसका फैसला एक सर्वे से होगा। तीनों ही दलों ने संयुक्त रूप से एक नोडल एजेंसी को नियुक्त किया है जो महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों का सर्वे करेगी। सर्वे से यह पता लग सकेगा कि कौन सी पार्टी राज्य में कितनी सीटों पर चुनाव जीत सकती है। इसी सर्वे के आधार पर तीनों दलों में सीटों का बंटवारा होगा।

प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि लोकसभा चुनाव में तीनों ही दलों को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। जिसके बाद अब तीनों दल आगामी विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि तीनों ही दलों के नेता समय-समय पर यह कहते आए हैं कि महाविकास आघाडी में विधानसभा के लिए सीटों का बंटवारा मेरिट के आधार पर होगा और अब मेरिट का पैमाना बनाने के लिए इन दलों ने एक नोडल एजेंसी को नियुक्त किया है। जो बहुत जल्द तीनों पार्टियों के लिए राज्य में सर्वे शुरू करने वाली है। दरअसल तीनों ही पार्टियों ने यह सर्वे इसलिए कराने का फैसला किया है, ताकि सीटों के बंटवारे में किसी भी तरह के आपसी वाद विवाद से बचा जा सके।

खबर है कि तीनों ही पार्टियों ने इस निजी एजेंसी को 20 अगस्त से पहले सर्वे करने को कहा है ताकि सीटों के बंटवारे में देरी न हो। हालांकि लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर जिस पार्टी को सफलता हाथ लगी थी, उस पार्टी ने उस क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्रों का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर आघाडी के दलों ने जीत हासिल की थी, वह सीटें उसी मूल पार्टी को मिले इसका भी ध्यान रखा जाएगा। महाआघाडी का चुनावी अभियान 20 अगस्त से होगा शुरू : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर मुंबई में एक बड़ी सभा का आयोजन कर आगामी विधानसभा चुनाव का के लिए प्रचार का शुभारम्भ किया जाएगा। इस सभा के लिए पूरे देश भर से कार्यकर्ता मुंबई पहुंचने वाले हैं। इस कार्यक्रम में महाविकास आघाडी के दलों के नेताओं को भी बुलाया गया है। शरद पवार और उद्धव ठाकरे को कांग्रेसकी तरफ से निमंत्रण भेज दिया गया है। इस सभा में लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...