नवी मुंबई में झील में मिला एक युवती का शव, दोस्त ने दिया वारदात को अंजाम, फिर की खुदखुशी

Date:

Share post:

ठाणे: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक झील से 19 वर्षीय युवती का शव बरामद होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि युवती के दोस्त ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस को ऐसा संदेह है कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ होगा जिसके बाद उसके मित्र ने कथित तौर पर युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया यह भी जा रहा है कि युवती का हत्या के बाद उसने स्वयं भी आत्महत्या कर ली।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि युवती के मित्र ने उसकी हत्या की और बाद में उसने स्वयं भी आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि कुछ मछुआरों ने बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे बेलापुर के एक स्कूल के पास झील में युवती का शव देखा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।

एनआरआई पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान भाविका मोरे के रूप में हुई है। वह नेरुल के एक कॉलेज में पढ़ती थी। उन्होंने बताया कि इस मामले की शुरुआती जांच से पता चला कि युवती नवी मुंबई के पनवेल निवासी स्वास्तिक पाटिल (22) से प्रेम करती थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला है कि दोनों शाम करीब चार बजे झील की ओर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। पुलिस ने यह आशंका जताई है कि युवती और उसके दोस्त के बीच झगड़ा हुआ होगा जिसके बाद उसके मित्र ने कथित तौर पर युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका शव झील में फेंक दिया। यही नहीं युवती की हत्या करने के बाद युवक ने खुदखुशी कर ली।

अधिकारी ने कहा कि युवती की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस घटना के संबंध में फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...