नवसारी: 9 अगस्त को पूरी दुनिया में आदिवासी दिवस मनाया जाता है. आदिवासी दिवस के भव्य उत्सव के तहत नवसारी शहर में जुलूस निकाला गया. इस यात्रा में आदिवासी समुदाय के 10,000 से अधिक लोग शामिल हुए. आदिवासी दिवस के तहत नवसारी शहर के फुवारा से बिरसा मुंडा सर्कल तक एक भव्य जुलूस आयोजित किया गया।
इस यात्रा में आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक पोशाक में नजर आये. छोटे-छोटे बच्चे भी अपने समाज की परंपरा के अनुरूप सज-धज कर नृत्य करते नजर आये.
आदिवासी दिवस के तहत आयोजित भव्य रैली में बच्चों द्वारा प्रस्तुत घेराइया नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा.
यात्रा में शामिल युवा भी पारंपरिक पोशाक में नजर आए. यात्रा में लोग डीजे की धुन पर थिरकते नजर आये. पूरा नवसारी शहर जय आदिवासी की गूंज से गूंज उठा.
विश्व आदिवासी दिवस: जय आदिवासी के जयकारों से गूंजा नवसारी शहर, पारंपरिक पोशाक में सजे बच्चे
Date:
Share post: