विश्व आदिवासी दिवस: जय आदिवासी के जयकारों से गूंजा नवसारी शहर, पारंपरिक पोशाक में सजे बच्चे

Date:

Share post:

नवसारी: 9 अगस्त को पूरी दुनिया में आदिवासी दिवस मनाया जाता है. आदिवासी दिवस के भव्य उत्सव के तहत नवसारी शहर में जुलूस निकाला गया. इस यात्रा में आदिवासी समुदाय के 10,000 से अधिक लोग शामिल हुए. आदिवासी दिवस के तहत नवसारी शहर के फुवारा से बिरसा मुंडा सर्कल तक एक भव्य जुलूस आयोजित किया गया।
इस यात्रा में आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक पोशाक में नजर आये. छोटे-छोटे बच्चे भी अपने समाज की परंपरा के अनुरूप सज-धज कर नृत्य करते नजर आये.
आदिवासी दिवस के तहत आयोजित भव्य रैली में बच्चों द्वारा प्रस्तुत घेराइया नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा.
यात्रा में शामिल युवा भी पारंपरिक पोशाक में नजर आए. यात्रा में लोग डीजे की धुन पर थिरकते नजर आये. पूरा नवसारी शहर जय आदिवासी की गूंज से गूंज उठा.

Related articles

राज्य में जाति की राजनीति कर विद्वेष…,’ महाराष्ट्र BJP महाधिवेशन में बोले नितिन गडकरी

मुंबई। केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को शिरडी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र...

महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों पर सीएम फडणवीस का बड़ा बयान

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया है. शिरडी में भारतीय...

फिल्म समीक्षा : लव इज़ फॉरएवर

बैनर : सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट निर्देशक : एस श्रीनिवास कलाकार : रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान,...