Mumbai: पति का सड़क पर मिला शव, जानकारी देने घर पहुंची पुलिस तो पत्नी भी पाई गई मृत

Date:

Share post:

Mumbai News: मुंबई में हत्या और खुदकुशी का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे मिला. इसकी जानकारी देने के लिए जब पुलिस ने उसकी पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की तो वह भी अपने घर में मृत पाई गई. महिला का शव घर में मिला और ऐसा लग रहा था कि उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई हो.

आत्महत्या से पहले व्यक्ति ने बेटे के मुंबई आने का टिकट बुक कराया था और साथ ही अपनी बैंक डीटेल भी किसी रिश्तेदार को व्हाट्सऐप के जरिए भेज दी थी. यह घटना शुक्रवार सुबह की है जब 58 वर्ष के किशोर पेडनेकर का शव जवाहरनगर में टोपीवाला मैनसन के सामने सड़क पर मिला. किशोर बिजनस करते थे. उन्होंने बिल्डिंग से कूदकर जान दी थी. जबकि उनकी पत्नी थेरेपिस्ट थी.

गले में फ्लैट की चाबी बांधकर कूदा था किशोर
शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया. पुलिस ने किशोर की पत्नी राजश्री से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद पुलिस उनके फ्लैट पर पहुंची जो अंदर से बंद था. पुलिस को किशोर की गर्दन पर दो चाबी लटकती हुई दिखी जिसके बाद पुलिस ने फ्लैट को खोला तो अंदर जाकर दंग रह गई. अदर राजश्री (57) का शव हॉल में मिला. उनकी गला दबाकर हत्या की गई थी. पुलिस का ऐसा मानना है कि खुदकुशी से पहले किशोर ने पत्नी की हत्या कर दी थी.

आत्महत्या से पहले की बड़ी प्लानिंग
घर की जांच पड़ताल से पता चला कि किशोर गंभीर अवसाद से ग्रस्त थे. उनके फ्लैट से डायबिटीज और अवसाद की दवाइयां मिली हैं. किशोर ने आत्महत्या से पहले दिल्ली में रहने वाले अपने बेटे के मुंबई आने का टिकट भी बुक किया था और रिश्तेदार को बैंक खाते की जानकारी भी दी थी. ऐसा लग रहा है कि किशोर ने बेहद प्लानिंग के साथ सबकुछ किया था.

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...