क्या बॉलीवुड छोड़ेंगी तापसी पन्नू? डेनमार्क के नए घर में शिफ्ट होने का प्लान

Date:

Share post:

मुंबई: तापसी पन्नू और पति मैथियास बो ने डेनमार्क में नया घर खरीदा है और जल्दी तापसी पन्नू गृह प्रवेश करने वाली हैं। इस बारे में खुद तापसी पन्नू ने जानकारी दी है और बताया है कि वह ओलंपिक के बाद डेनमार्क शिफ्ट हो जाएंगे। इसके बाद तापसी पन्नू के फैंस चिंतित हो रहे हैं कि क्या तापसी पन्नू बॉलीवुड को अलविदा कहने वाली हैं?

तापसी पन्नू ने हाल ही में फीवर एफएम को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि वह जल्द ही डेनमार्क के नए घर में शिफ्ट होने वाली हैं। इस मौके पर जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका वहां उनका गृह प्रवेश भारतीय परंपरा से होगा, तो उन्होंने हंसते हुए कहा- बिल्कुल, मैं वहां उस परंपरा को अपनाऊंगी और कलश को गिरते हुए गृह प्रवेश करूंगी।

इंटरव्यू के दौरान तापसी पन्नू से यह भी पूछा गया कि वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को डेनमार्क से कैसे मैनेज करेंगी, इसपर उन्होंने बताया कि उनके पति मैथियास बो का बैडमिंटन खेलने का सफर खत्म हो गया है और अब वह कोच बन चुके हैं। वह तापसी पन्नू के करीब आने के लिए इंडियन मेन्स डबल बैडमिंटन टीम के कोच बने, लेकिन ओलंपिक खत्म होने के बाद उनका अधिकतर वक्त डेनमार्क में बिताने का प्लान है।

तापसी पन्नू ने यह भी बताया कि हम दोनों लंबे समय तक एक साथ एक ही जगह पर नहीं रह सकते। ऐसे में हम दोनों को इंडिया और डेनमार्क के बीच संतुलन बनाकर रखना होगा। तापसी पन्नू ने यह भी बताया कि बारिश के दौरान भारत में शूटिंग कम होती है ऐसे में वह उस समय डेनमार्क में रह सकती हैं।

इंटरव्यू में जिस तरह से तापसी पन्नू ने पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन के बीच संतुलन बनाकर रखने की बात की है, ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि वह बॉलीवुड का हिस्सा बनी रहेगी, मतलब वह फिलहाल बॉलीवुड को अलविदा नहीं कह रही हैं। तापसी पन्नू और मैथियास बो के शादी की अगर बात करें तो इसी साल के मार्च महीने में उन्होंने शादी की थी और यह शादी नजदीकी दोस्त और कुछ रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई थी।

Related articles

इंडिगो की फ्लाइट (6E‑6313, दिल्ली → रायपुर) में हुई तकनीकी खामी के बारे में विस्तृत हिंदी में जानकारी दी जा रही है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ घटना का पूरा विवरण तारीख व समय: यह घटना 18...

एयर इंडिया के अहमदाबाद हादसे और ब्लैक बॉक्स (Black Box) से अब तक प्राप्त जानकारी का विस्तृत विवरण हिंदी में प्रस्तुत है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ विमान और दुर्घटना का संक्षिप्त परिचय फ्लाइट: एयर इंडिया AI 171...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🤣✨ “कॉमेडी के उस्ताद – Andy और B Ashish की जोड़ी, Calangute Beach, Goa से!”🎥 एक अनोखा, हँसी से...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🏖️ स्थान:गोवा का मशहूर Calangute Beach – जहां लहरों की...