सूरत इमारत हादसे के पीड़ितों के परिजन को चार-चार लाख रुपये देगी मप्र की यादव सरकार

Date:

Share post:

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुजरात के सूरत शहर में एक इमारत ढहने के चलते जान गंवाने वाले, राज्य के 5 लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। शनिवार को सूरत के पाल इलाके में छह मंजिला आवासीय इमारत ढह गई थी. इसमें 7 लोगों की मौत हुई थी। मामले पर पुलिस ने जानकारी दी थी कि सूरत के पाल इलाके में बीते शनिवार की दोपहर में एक 6 मंजिला आवासीय इमारत ढही थी जिससे 7 लोगों की मौत हो गई थी। जान गंवाने वालों में से ज्यादातर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कपड़ा मजदूर थे। पुलिस के अनुसार मृतकों में से पांच लोग मध्य प्रदेश के सीधी जिले के थे।
मामले पर मुख्यमंत्री यादव ने बीते सोमवार को इस घटना में हुए जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के पीड़ितों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि पांचों मृतक ही मध्य प्रदेश के थे। इनकी पहचान हीरामणि केवट, लालजी केवट, शिवपुरज केवट, प्रवेश केवट और अभिलाष केवट के रूप में हुई है। गौरतलब है कि गुजरात के सूरत शहर में छह मंजिला इमारत ढहने की घटना में बीते शनिवार देर रात तक मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई थी। पुलिस के अनुसार सूरत के पाल इलाके में स्थित यह आवासीय इमारत जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी और बीते शनिवार दोपहर करीब 2:45 बजे ढह गई थी। वहीं इमारत के मालिक राज काकड़िया और उनकी मां रमीलाबेन काकड़िया तथा निवासियों से किराया वसूलने वाले अश्विन वेकारिया के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। इनमें से एक गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी थे।

Related articles

राज्य में जाति की राजनीति कर विद्वेष…,’ महाराष्ट्र BJP महाधिवेशन में बोले नितिन गडकरी

मुंबई। केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को शिरडी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र...

महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों पर सीएम फडणवीस का बड़ा बयान

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया है. शिरडी में भारतीय...

फिल्म समीक्षा : लव इज़ फॉरएवर

बैनर : सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट निर्देशक : एस श्रीनिवास कलाकार : रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान,...