नोएडा: किसान नेता राकेश टिकैत ने बीते सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर NDA सरकार भारत को हिंदू राष्ट्र बनते देखना चाहती है तो उसे हाथरस जैसी घटनाओं के बाद मुआवजा देने के लिए एक ‘धार्मिक फंड’ बनाना चाहिए। इस तरह भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता टिकैत ने हाथरस की घटना को लेकर एक तंज कसा है और भगदड़ में मारे गए लोगों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग भी की है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस तरह के ‘हादसों’ की जिम्मेदारी किसी की भी नहीं होती है। उन्होंने भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को घटना से सबक लेने की हिदायत दी। साथ ही उन्होने सरकार की जिम्मेदारी की वकालत करते हुए कहा कि,, “अगर सरकार हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है तो उसे इस तरह की घटनाओं में मुआवजा देने के लिए ‘धार्मिक फंड’ बनाना चाहिए। अगर सरकार नहीं देगी तो इस तरह की घटनाओं के लिए उिर कौन ही मुआवजा देगा।” जानकारी हो कि हाथरस में दो जुलाई को हुई घटना में 121 लोगों की मौत हुई थी।
बताते चलें कि हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में सत्संग के दौरान हुई भयानक भगदड़ की घटना की जांच कर रहे SIT ने अपनी रिपोर्ट में आयोजकों, अधिकारियों को दोषी ठहराया है. इस रिपोर्ट को आधार मानते हुए राज्य की योगी सरकार ने आज SDM और पुलिस CO समेत छह लोगों को सस्पेंड कर दिया है।