काठमांडू: नेपाल में कल यानी बुधवार को एक भयानक विमान हादसा हुआ। इसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। प्लेन में कुल 19 लाग सवार थे, जिसमें से सिर्फ पायलट को बचाया जा सका है। पायलट को कैसे बचाया और ये हादसा कैसे हुआ अब इसकी वजह भी सामने आ गई है।पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अभी वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उनका इलाज चल रहा है।
कैसे बची पायलट की जान
हादसा में विमान के बाकी हिस्सों में आग लग गई। उसके कुछ ही सेकेंड पहले ही प्लेन का कॉकपिट वाला अलग हो गया था। गनीमत रही कि कॉकपिट अलग होने के बाद भी पायलट को जिंदा बचा लिया गया। कैप्टन मनीष रत्न शाक्य इस विमान हादसे में जिंदा बचने वाले अकेले शख्स हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
खिड़की को तोड़कर पायलट काे बाहर निकाला गया
बीबीसी नेपाली सेवा की मानें तो हादसे में घायल पायलट बातचीत कर पा रहे हैं। बचाव कर्मियों ने बताया कि वे आग विमान के कॉकपिट वाले हिस्से के पास पहुंच गई थी इसके बाद हमले घायल पायलट बचाया नेपाली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, एयर शिल्ड खुली होने के कारण पायलट को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद तुरंत खिड़की को तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया।
एक मिनट में पायलट की बची जान
अधिकारी ने कहा, जब पायलट को बचाया गया, उस वक्त उनका पूरा चेहरा खून से लतपथ था। हमने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल जाते वक्त घायल कैप्टन बात कर पर रहे थे। पायलट को हादसे के एक मिनट के भीतर बचा लिया गया था।
प्लेन कैसे क्रैश हुआ
अब तक की जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, उड़ान भरने के दौरान प्लेन फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ। प्लेन हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।क्रू मेंबर्स और तकनीकी कर्मचारियों समेत 19 लोग सवार प्लेन में थे। ये सभी पोखरा जा रहे थे।