हाथरस में लगातर बढ़ रहा मौत का आकड़ा, यहां देखें घटना की तस्वीर

Date:

Share post:

लखनऊ: हाथरस में मची भगदड़ के बाद मौत का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मरने वाले की संख्या 27 बताई जा रही है, जिसकी पुष्टि एटा के पुलिस अधीकक्ष और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी तक 27 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं एटा के सीएमओ ने भी 27 लोगों की मरने की पुष्टि की है।
इस मामले में एटा के मेडिकल कॉलेज के सीएमओ ने बताया कि सिकंदराराऊ के पास एक सत्संग या उत्सव चल रहा था। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनकी लाशें पोस्टमार्टम के लिए एटा लायी गयी हैं।
जानकारी में बताया कि मृतकों में 23 महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। इसके साथ ही सीएमओ का कहना है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है, क्योंकि लगातार घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है।
सीएम योगी ने जताया दुख
वहीं इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने जनपद हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Related articles

नागपुर और अमरावती जिलों मेंबिजली क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के कार्यों को तेज करें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुंबई,नागपुर और अमरावती जिलों में उद्योग, आवासीय प्रकल्प और वाणिज्यिक क्षेत्रों के कारण बिजली...

🎬 📽️ आर.एल.जी. प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎤 प्रेरणादायक मोटिवेशनल स्पीच”बहस बनाम प्रेम – एक सोच जो जिंदगी बदल दे”🗣️ वक्ता: राजेश लक्ष्मण गावड़े जी...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्रारंभिक पंक्तियाँ – "बहस का मतलब – मैं सही, तू...

🙏 शोक समाचार एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) हम अत्यंत दुःख और भारी मन से सूचित कर रहे...

📽️ RLG प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎬 प्रेरणादायक संदेश🎤 वक्ता: राजेश भट्ट साहब (Bollywood Director & Writer)🌟 शीर्षक: “वर्तमान का पुरुषार्थ ही भविष्य का निर्माण...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🪔 प्रारंभिक संदेश:"वर्तमान में जैसा पुरुषार्थ कर रहे हैं, वही...