सुस्त हुई शेयर मार्केट की रफ्तार, रुपये का भी धीमा कारोबार

Date:

Share post:

मुंबई : बुधवार को शेयर बाजार का कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा है। धीमी शुरुआत के बाद शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में थोड़ी सी बढ़त देखने को मिली है। साथ ही आपको बता दें कि मुद्रा बाजार में भी रुपया अमेरिकन डॉलर के मुकाबले में बढ़त के साथ खुला है।

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 116.94 अंक चढ़कर 81,572.34 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 33.75 अंक की बढ़त के साथ 24,891.05 अंक पर रहा। रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.72 पर खुला।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही। पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट आई।

रुपये की बढ़त को किया सीमित
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि ने विदेशों में डॉलर की गिरावट के बाद रुपये की बढ़त को सीमित किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.72 प्रति डॉलर पर खुला जो पिछले बंद भाव से एक पैसे की बढ़त है। शुरुआती सौदों में उसने 83.70 से 83.72 प्रति डॉलर के बीच सीमित दायरे में कारोबार किया।

एशियाई बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।

इतनी कीमत के शेयर बेचे
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.36 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 5,598.64 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

Related articles

इंडिगो की फ्लाइट (6E‑6313, दिल्ली → रायपुर) में हुई तकनीकी खामी के बारे में विस्तृत हिंदी में जानकारी दी जा रही है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ घटना का पूरा विवरण तारीख व समय: यह घटना 18...

एयर इंडिया के अहमदाबाद हादसे और ब्लैक बॉक्स (Black Box) से अब तक प्राप्त जानकारी का विस्तृत विवरण हिंदी में प्रस्तुत है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ विमान और दुर्घटना का संक्षिप्त परिचय फ्लाइट: एयर इंडिया AI 171...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🤣✨ “कॉमेडी के उस्ताद – Andy और B Ashish की जोड़ी, Calangute Beach, Goa से!”🎥 एक अनोखा, हँसी से...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🏖️ स्थान:गोवा का मशहूर Calangute Beach – जहां लहरों की...