प्रशांत किशोर ने बताया – इन ‘4 तरह के हिंदुओं को एक कर लो, हार जाएगी BJP

Date:

Share post:

Prashant Kishor: जन सुराज अभियान के शिल्पकार प्रशांत किशोर दो दिवसीय यात्रा पर सुपौल पहुंचे। यहां प्रशांत किशोर ने देश की राजनीति में हिंदू पर छिड़ी बहस पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ आप मुस्लिम समुदाय के लोग जितनी शिद्दत से लड़ रहे हैं, उतनी ही शिद्दत से आधे से ज्यादा हिंदू लड़ रहे हैं। पीके ने कहा कि जब भी मुस्लिम समाज को लगे कि कोई हिन्दू नहीं बचा बिहार और देश में, तो मैं आपको एक बात याद दिलाना चाहूंगा। भाजपा को इस देश में 36 प्रतिशत वोट आया है। 2019 में 37 प्रतिशत वोट आया था। आज देश में 80 प्रतिशत हिन्दू रहते हैं, अगर 80 में 36 प्रतिशत वोट आया तो इसका मतलब है, आधे से अधिक हिंदुओं ने भाजपा को अभी तक स्वीकार नहीं किया। देश में ये कौन हिन्दू हैं? इनको पहचानिए। यही हिंदू एकजुट हो जाएंगे तो भाजपा को हराया जा सकता है।
प्रशांत किशोर ने बताए चार तरह के हिंदू
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में आप देख रहे हैं कि कोई यादव है, कोई दलित है, या कोई पंडित है। इसी तरह विचारधारों को मानने वाले हिंदू हैं। पीके ने कहा कि ‘मैं आपको आज बता रहा हूं कि ये चार प्रकार के हिंदू कौन हैं, जो भाजपा के खिलाफ वोट कर रहे हैं? पहले वो हिंदू हैं, जो गांधी को मानने वाले हिन्दू हैं, वो चाहे बनिया हैं, ब्राह्मण हैं या कुशवाहा हैं, वो भाजपा को नहीं मानते हैं। दूसरे आंबेडकर को मानने वाला हिन्दू हैं, वो चाहे किसी भी जाति का हिन्दू हो, वो भाजपा को नहीं मानते। तीसरा हिंदू कम्युनिस्ट विचारधारा को मानने वाले हैं, वो भी भाजपा से साथ नहीं है। चौथे पुराने समाजवादी, जो लोहिया को मानने वाले हिन्दू हैं, वो भी भाजपा के साथ नहीं है।
प्रशांत किशोर ने बताया भाजपा से लड़ने का तरीका
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने इसके साथ ही बिहार में भाजपा को हराने का प्लान बताया। उन्होंने कहा कि ‘मैं आपको एक बात बता सकता हूं कि इन चारों विचारधारा को मानने वाले हिन्दुओं के साथ अगर आपने सामाजिक-राजनीतिक गठजोड़ बनाया तो आप 70 हो जाएंगे और भाजपा 30 हो जाएगी। यही भाजपा से लड़ने का तरीका और हथियार होगा।

Related articles

जालना जिले की प्रभारी बनीं पंकजा मुंडे

पंकजा मुंडे को जालना जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है। इस जिम्मेदारी के तहत वे जिले...

प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटना कितनी भयानक थी? ड्रोन शॉट देखकर अंदाजा लगाइए

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में रविवार को आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि आग की...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ज्यूरिख में उत्साहपूर्ण स्वागत

पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के लिए पहुंचे। उनके...

बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती पर रक्तदान शिविर संपन्न

वसई : हिंदूहृदयसम्राट बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती के अवसर पर शिवसेना वसई तालुका और शिवसेना वसई...