
प्रेस फ़ोटोग्राफर : भास्कर.एस.महाले
नाशिक। नाशिक जिले के सुरगाना तालुका में पिछले कुछ महीने से एक ट्रेडिंग एप ने बड़ी संख्या में लोगों से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर पैसे जमा कराये थे।क्यूएलओएफ के नाम से करीब आठ महीने पहले शुरू हुए इस ट्रेडिंग एप्प ने जहाँ पहले लोगों से तीन हजार का बॉलेट रिचार्ज करने को कहा था। फिर छह हजार रुपये के रिचार्ज कि यूजर आयडी में अमानत राशि जमा करने को कहा था।छह हजार रूपये के रिचार्ज कि आयडी चार महीनों तक चलाने के बाद क्यूएलओएफ कंपनी नें कुछ हीं दिनों में रिचार्ज प्लान बदलने का अचानक निर्णय लिया। छह हजार वॉलेट रिचार्ज प्लान में बदलाव करने के द्वारन. क्यूएलओएफ एजेंट नें सभी लोगों क्रो संदेश दिया कि कुछ दिनों के बाद क्यूएलओएफ के छह हजार रूपये रिचार्ज वॉलेट प्लान में बदलाव होंगे। और क्यूएलओएफ कंपनी का कहना था कि कुछ दिनों बाद यूजर आडी सिर्फ़ दस हजार कि शेयर मार्केट में चलेगी इस बहकावे में क्यूएलओएफ के यूजर और मेंबर लोगों नें कम बजट के रिचार्ज कि यूजर अयाडी जल्द से जल्द बनाना चालू कर दिया।ताकि कम बजट के आयडी पर शेयर मार्केट में डबल पैसा कामा सके।इसनेटवर्क मार्केटिंग की तर्ज पर चल रहे इस ट्रेडिंग एप्प में प्रति व्यक्ति जोड़ने पर अधिक कमाई का दावा किया जाता था। हर दिन ट्रेडिंग के बाद निवेशकों को वर्चुअली कंपनी की तरफ से छह से बार फीसदी रकम खातों में जमा होने की बात कही जाती थी। साथ हीं क्यूएलओएफ ऐंप ट्रेडिंग कंपनी नें लगातार एक दिन में तीन-तीन ऑनलाइन शेयर मार्केट सिग्नल खरीदने का मौका देकर लोगों क़ो ललचाया।इस लालच में सुरगाना में ‘एक शख्स नें दस हजार लोगों क़ो फ़साया हैं।ताकि शेयर मार्केट के जरिये घर बैठे डबल पैसा कामा सके।दूसरी और वही अब जब सभी निवेशक अपनी बढ़ी हुई राशि आहरण करने वाले थे तो इस संदिग्ध कंपनी ने केवाईसी का हवाला देकर विड्रॉल से मना कर दिया और फिर से प्रति केवाईसी के जरिये रिचार्ज वॉलेट में 6 हजर रुपये जमा किये जाने की बात कही। अपने पैसे डूबने की आहट से निवशकों में हड़कंप मच गया हैं।अपनी धनराशि निकासी के लिए क्यूएलओएफ के कई सदस्यों नें वॉलेट रिचार्ज के जरिये छह हजार रूपये कि केवाईसी कि प्रोसेस क्यूएजओएफ कंपनी क्ो कर दीं गई है। एक जुलाई से अठरा जुलाई तक केवाईसी के बाद पैसा विड्रॉल हाँ जायगा ये कंपनी का कहना था।व्यूएलओएफ अप्लीकेशन में सुचना लिखकर दीं गई थीं कि जिन सदस्यों का केवाईसी पूरा नहीं हुवा उनके केवाईसीक के लिए दो दिन का समय दिया गया था।सभी लाभार्थियों कि केवाईसी पूरी करने के लिए एक जुलाई के बाद और कुछ दिनों का समय दिया गया हैं।साथ में क्यूएलओएफ कंपनी नें सभी सदस्यों को व्हाद्सअप के जरिये संदेश लिखकर कहाँ कि अगर आपकी केवाईसी पूरी नहीं होगी तों आपका यूजर आयडी अकाउंट बंद कर दिया जायगा।इस बहकावे में कई सदस्यों ने डर के मारे केवाईसी करना चालू कर दिया हैं।कंपनी का कहना हैं कि ज्यादा से ज्यादा 80% मेंबरों कि केवाईसी पूरी होनी चाहिए।तब आप अपने क्यूएलओएफ के वॉलेट का घन निकासी कर पाएंगे। सर्वर डाउन या बैंक केवाईसी का बहाना बनाकर लोगों क्रो क्यूएलओएफ अपनी जाल में फसा रहा हैं। बहरहाल अब देखना होगा कि क्या जिन लोगों ने केवाईसी की रकम अदा की है उन्हें उनके पैसे वापिस मिलते हैं या फिर कंपनी कोई और बहाना बनाती हैं।इस ट्रेडिंग एप्प में महिला, बुजुर्ग और युवाओं समेत बड़ी संख्या में नौकरीपेशा लोगों ने भी छः-छः हजार रूपये निवेश किये थे। जनकल्याण ‘टाईम मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ करीब तीस फ़ीसदी निवेशकों ने बिना किसी परेशानी के अपने पैसे का आहरण कर लिया था, लेकिन ज्यादातर ने उन बढ़े हुए रकम को फिर से निवेश कर दिया था। रकम बढ़ने के साथ ही चक्रवृद्धि ब्याज के आधार पर मूल रकम भी बढ़ता जाता था जिस वजह से निवेशकों ने आहरण में दिलचस्पी नहीं दिखाई। वही. पिछले दिनों जब विड्रॉल बाधित रहा तो कंपनी ने आहरण ‘की नई तारीख तय की। इस तारीख को जब निवेशकों ने अपने बैंक अकाउंट की जानकारी दी तो खाते में पैसा नहीं आया बल्कि उले उन्हें छ हजार रुपये जमा कर केवाईसी करने को कहा गया। अब देखना होगा कि इसकी शिकायत कब होती है और शिकायत के आधार पर किस तरह की कार्रवाई की जाती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रेडिंग कंपनी में करोड़ो रूपये का निवेश किया गया था जिसके डूबने की आशंका हैं। हालोकि अब तक पुलिस में इसकी किसी तरह की शिकायत नहीं की कि गई हैं।