मुंबई: कल्कि 2898 AD फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है और फिल्म ने 19 दिनों में 580 करोड़ रुपए की कमाई भी की है। जल्द ही यह फिल्म 1000 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन जाएगी। लेकिन इन सबके बीच कल्कि 2898 AD सीक्वल को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कल्कि 2898 AD के सीक्वल में कृष्ण की भूमिका को लेकर न सिर्फ सवाल उठ रहा है बल्कि यहां तक अंदाजा लगा लिया गया है कि भगवान कृष्ण की भूमिका में एक्टर नानी नजर आने वाले हैं। अब खुद डायरेक्टर नाग अश्विन ने खुलासा किया है कि कृष्ण की भूमिका में कोई भी कलाकार नजर नहीं आएगा।
नाग अश्विन दिए गए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म बनाने से पहले ही हम इस बात को लेकर निश्चित थे कि हमें कृष्ण की पहचान करने वाली कोई भी चीज या किसी अभिनेता को परिभाषित नहीं करना है। क्योंकि उन्हें हम भगवान दिखा रहे हैं और भगवान को अगर हम व्यक्ति के रूप में नहीं देखेंगे तो फिल्म का रहस्य कायम रहेगा। उन्होंने यह भी कहा फिल्म में भगवान के किरदार की भूमिका विचार के खिलाफ है, क्योंकि आप उस व्यक्ति के फिर से जन्म लेने की उम्मीद करेंगे। तो ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फिल्म में कृष्ण भगवान के किरदार में नजर आने वाले कलाकार की बात को डायरेक्टर नाग अश्विन ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। मतलब कल्कि 2898 AD के सीक्वल में कृष्ण की भूमिका में कोई भी कलाकार नजर नहीं आएगा।
दरअसल कल्कि 2898 AD फिल्म महाभारत (महाकाव्य) पर आधारित है, जिसमें कृष्ण-अर्जुन और भगवान श्री कृष्ण के अवतार के बारे में बताया गया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया है। वहीं यह फिल्म माइथोलॉजी और साई-फाई का बेहतरीन फ्यूजन है। जिसे क्रिटिक्स से लेकर जनता का भी अच्छा प्रतिसाद मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।