IAS पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए टली

Date:

Share post:

IAS Pooja Khedkar News: ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई कल तक के लिए टल गई है. सरकारी वकील ने बताया कि मामले में नया पब्लिक प्रोसिक्यूटर नियुक्त हुआ है, इसलिए कल तक मामले की सुनवाई टाल दी जाए.

वहीं पूजा के वकील ने कहा उनको मामले में दो बार शो कोज़ नोटिस जारी हो चुका है, इसलिए संरक्षण की मांग कर रहे हैं. पटियाला हाउस कोर्ट में मामले की सुनवाई कल तक के लिए टली है. पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर पाटियाला हाउस कोर्ट कल सुबह 10 बजे सुनवाई करेगा.

बता दें ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यूपीएससी की शिकायत पर केस दर्ज किया था. पूजा खेडकर को अपने पद का दुरुपयोग के आरोप के बाद पुणे से वाशिम में तबादला कर दिया गया था. आरोप है कि पूजा खेडकर के पास बेशुमार संपत्ति है.

उधर, पूजा खेडकर पर महाराष्ट्र सरकार ने उनकी ट्रेनिंग पर रोक लगा दी. सरकार ने पूजा को फील्ड पोस्टिंग से हटाकर मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में रिपोर्ट करने का ऑर्डर दिया.

वहीं दूसरी तरफ, महाराष्ट्र 2023 कैडर की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) से जारी नोटिस के अंतिम दिन (मंगलवार को) मसूरी स्थित संस्थान के पास उनके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

एलबीएसएनएए ने 16 जुलाई को महाराष्ट्र सरकार को आदेश दिया था कि वह विवादास्पद ट्रेनी आईएएस को वाशिम कलेक्टरेट में ‘सुपर न्यूमरेरी असिस्टेंट कलेक्टर’ के रूप में उनके क्षेत्रीय कार्यभार से तत्काल मुक्त करें और पूजा खेडकर को आगे की जरूरी कार्रवाई के लिए 23 जुलाई तक अकादमी में वापस रिपोर्ट करने का निर्देश दिया था.

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...