पुणे बाढ़ को लेकर नगर निगम का अधिकारी सस्पेंड, अजित पवार को राज ठाकरे ने दी ये चुनौती

Date:

Share post:

Maharashtra News: पिछले सप्ताह राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) हुई. भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. पुणे (Pune) में पहली बार बारिश के कारण बाढ़ (Flood) की स्थिति बनी है. नगर निगम के एक अधिकारी को यह कहते हुए निलंबित भी कर दिया गया है कि खडकवासला बांध से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है.

वहीं, अब मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने कहा कि बाढ़ की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए पुणे के संरक्षक मंत्री और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) पर भी हमला किया.

एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे में बाढ़ की स्थिति से निपटने को लेकर राज ठाकरे ने नगर निगम और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पुणे में बाढ़ की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए राज ने यह भी कहा कि केवल एक अधिकारी को निलंबित करने से समस्या का समाधान नहीं होगा. राज्य सरकार, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को खुद ध्यान देना होगा. पूर्व पार्षद ध्यान दें. कोई भी प्रोजेक्ट लाते समय हर किसी पर विचार क्यों नहीं किया जाता. लोगों और पत्रकारों से बात क्यों नहीं करते. अगर सभी राजनीतिक दल अपने मतभेद भुलाकर एक साथ बैठें तो यह मसला सुलझ जाएगा.

ठाकरे ने अजित पवार को दी यह चुनौती
राज ठाकरे ने कहा कि ये किसी एक पार्टी का काम नहीं है. राज्य में दो उपमुख्यमंत्री हैं, एक पुणे से हैं. जब वे इस जगह पर नहीं हैं तब भी बांध से पानी बह चुका है. राज ठाकरे ने बिना नाम लिए अजित पवार को चुनौती दी है कि क्या उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए. राज ठाकरे ने कहा कि पुणे में पोर्श कार दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई लेकिन कोई उनके बारे में बात नहीं करता. राज ठाकरे ने शरद पवार के उस बयान को लेकर भी टिप्पणी की जिसमें उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र मणिपुर बनेगा.

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...