मुंबई: अंबानी परिवार की शादी इस समय सुर्खियों में है। 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मुंबई में मौजूद अंबानी परिवार की इमारत एंटीलिया में शादी के रस्मों की शुरुआत हो गई है। रिश्तेदार और करीबी लोग एंटीलिया में जुटने लगे हैं। हल्दी के बाद मेहँदी की तैयारी चल रही है। इसी बीच अंबानी परिवार की शादी में शरीक होने वाले लोगों का नाम भी अब धीरे-धीरे सामने आ रहा है।
मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री होंगे शामिल
राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी अंबानी परिवार की तरफ से शादी में शरीक होने का न्योता दिया गया है। ऐसे में खबर है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शादी में शरीक होने वाले हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के साथ अंबानी परिवार की शादी में शामिल होंगे। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी अपने परिवार के साथ इस शादी में शामिल हो सकते हैं।
विदेश से आए मेकअप आर्टिस्ट
दुल्हन को सजाने के लिए विदेश से मेकअप आर्टिस्ट बुलाए गए हैं। दरअसल शादी या समारोह के मौके पर अंबानी परिवार की महिलाएं अपनी खूबसूरती और सजावट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में उनके मेकअप में कोई कमी ना रह जाए इसके लिए देश के बड़े-बड़े और विदेश से भी मशहूर मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया जाता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान समेत सलमान खान और आमिर खान भी इस शादी में शामिल होने वाले हैं। अमिताभ बच्चन भी अपने परिवार के साथ इस शादी में मौजूदगी दर्ज कराएंगे। बॉलीवुड के सभी कलाकारों को शादी का न्योता भेजा गया है। जिनमें कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानवी कपूर, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल, कैटरीना कैफ जैसे कलाकारों का नाम शामिल है।
शादी का कुल खर्च 3 हजार करोड़ रुपये के पार
अंबानी परिवार में इस शादी की की चर्चा काफी समय से हो रही है। शादी के पहले आयोजित हुए समारोह की वजह से यह शादी ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी। शादी से पहले ही दो बार प्री वेडिंग फंक्शन मनाया जा चुका है। जिसमें हजारों करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान लगाया गया और अब अनुमान यह भी है की शादी में भी करीब डेढ़ हजार करोड़ के आसपास खर्च होने वाला है। कुल मिलाकर अंबानी परिवार की इस शादी का खर्चा 3000 करोड़ रुपए के पार पहुंच जाएगा और यही कारण है कि दुनिया भर की निगाहें इस शादी पर टिकी हुई है।
अनंत-राधिका की शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट में सीएम समेत हैं इन खास लोगों के नाम
Date:
Share post: