बबन नवले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के मुंबई उत्तर पश्चिम जिला सरचिटणीस पद पर नियुक्त

Date:

Share post:

मुंबई। बबन नवले को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के मुंबई उत्तर पश्चिम जिला सरचिटणीस पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरदचंद्र पवार के आदेश से राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने स्थानीय नेताओं द्वारा नियुक्ति पत्र देकर किया गया. बबन नवले पिछले कई सालों से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं। अजित पवार द्वारा पर्त्य तोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के बावजूद भी बबन नवले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रति वफादार रहे। उन्हें लालच देकर पार्टियों द्वारा अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए कहा जा रहा था इसके बावजूद भी उन्होंने शरदचंद्र पवार का साथ छोड़ना उचित नहीं समझा। इसके बाद से उम्मीद की जा रही थी कि बबन नवले को पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। इसकी संभावना जताई जा रही थी। स्थानीय नेताओं का कहना है कि बबन नवले के माध्यम से न केवल उत्तर पश्चिम जिला में बल्कि मुंबई में भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) का संगठन मजबूत होगा। अब पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता यह देख रहे हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के संगठन को कैसे बढ़ाया जाए। बबन नवले की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

Related articles

विरासत की सियासत… बिहार में नेताओं के बेटे-बेटियों वाली सीट पर किसका दबदबा?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विरासत की राजनीति चरम पर दिखी, जहां लगभग हर जिले में बड़े राजनीतिक...

ये वेब सीरीज चौंकाएगी, दिमाग घुमाएगी और इमोशनल भी करेगी, 2025 के बेहतरीन क्राइम शोज में से एक

शेफाली शाह और रसिका दुग्गल की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई...

🎙️ प्रेरणादायक संदेश — “मन की खेती”📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम से✍️ Editor-in-Chief: श्री राजेश लक्ष्मण गावड़े जी की कलम से

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम प्रिय दर्शको,कभी आपने सोचा है कि हम जो सोचते हैं, जो...

इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स भी नहीं सेफ! जब कास्टिंग काउच का श‍िकार हुए ये सेलेब्स

ऋत्विक धनजानी, अंकित गुप्ता, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना जैसे कई कलाकारों ने कास्टिंग काउच के डरावने अनुभव शेयर...