कांवड़िए की टी-शर्ट में घुसा सांप, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Date:

Share post:

इन दिनों भारत में कांवड़ यात्रा चल रही है। हिंदी पट्टी के राज्यों में तो एक अलग ही नजारा है। सड़क से लेकर हाइवेज तक कांवड़ियों के जत्थे के जत्थें दिखाई दे रहे हैं। इस बीच कांवड़ियों के आक्रोश वाले कई वीडियो भी देखे होंगे आपने। लेकिन आज सोशल मीडिया पर कांवड़िए का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर आपके दिल की धड़कनें बढ़ जाएंगी।

कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन भी काफी सतर्क नजर आ रहा है। जगह-जगह कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इससे जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहे हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा नजारा सामने आया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। कांवड़ यात्रा कर रहे एक शख्स के कपड़ों में खतरनाक सांप घुस गया। फ्रेम में कैद हुए इस नजारे ने फिर लोगों को अंदर तक हिलाकर रख दिया। सांप की वजह से शख्स अपनी जगह से एक इंच भी हिल नहीं पा रहा है। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कांवड़िये के कपड़े में घुसा सांप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कांवड़ यात्रा पर गया शख्स एक जगह बैठा हुआ है। शुरुआत में सब कुछ सामान्य दिखता है। तभी कुछ लोगों की आवाज आती है और पता चलता है कि कांवड़िए के कपड़ों में सांप घुस गया है। सांप की वजह से ही शख्स एक जगह चुपचाप बैठा हुआ है। कुछ लोग उसकी मदद के लिए वहां आते हैं और उसे बिल्कुल भी हिलने डुलने से मना करते हैं। मदद के लिए आए लोगों ने धीरे-धीरे कैंची की मदद से उस शख्स के कपड़े काटने शुरू कर दिए। कपड़े कटते ही सभी दंग रह गए। दरअसल, सांप उस शख्स की पीठ पर चुपचाप बैठा हुआ था।

Related articles

हॉकी…प्रयागराज को 7-0 से हराकर वाराणसी सहित चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं

वाराणसी में क्रिकेट, हैंडबाॅल, हाॅकी, रग्बी सहित विभिन्न खेलाें के आयोजन हो रहे हैं। जीते हुए प्रतिभागियों को...

ऐसा प्यार कहां ! प्रेमी के अंतिम संस्कार से पहले रचाई शादी, मांग में भरा सिंदूर, लगाई हल्दी-कुमकुम, फफक पड़े सारे लोग

सक्षम प्रेमिका के भाइयों का दोस्त भी था। ऐसे में उसका घर आना-जाना लगा रहता था। लड़की के...

प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं पलक तिवारी, अदाओं पर दिल हारे फैन्स, बोले- आप डीवा हो

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, दो बच्चों की मां हैं. बेटी पलक तिवारी बड़ी हैं जो...

📰 प्रेरणादायक विशेष संदेश“खुद पर भरोसा कीजिए — आपकी कहानी अभी बाकी है”✍️ Rajesh Bhatt साहब (Writer-Director, Mumbai) की कलम से 📢 प्रस्तुति :...

मेरे प्यारे दर्शकों,आज मैं आपसे एक ऐसे संदेश को साझा करने आया हूँ जो सिर्फ शब्द नहीं —...