बिजली गिरने से 16 साल की लड़की की मौत, बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा था परिवार

Date:

Share post:

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से मानसून ​एक्टिव हो गया है। पाली-जालोर जिले में शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बरसात हुई। पाली में बिजली गिरने से एक 16 साल की लड़की की मौत हो गई।
बालोतरा में तेज बारिश के कारण जज कॉलोनी में जज के सरकारी आवास की खिड़कियों का छज्जा गिर गया। कई बार जर्जर इमारत की शिकायत करने के बाद भी रिपेयरिंग का काम नहीं हुआ।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया। पाली, सिरोही, उदयपुर, अजमेर और दौसा समेत अधिकांश हिस्सों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट है।
राजस्थान में अब तक सामान्य से 2 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश में 18 जुलाई तक मानसून सीजन में औसत बरसात 137.7MM बारिश होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 140.2MM बारिश हो चुकी है।
बारिश से बचने के लिए सुमन अपनी बहन के साथ खेजड़ी के पेड़ के नीचे खड़ी थी। बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।

बहन के साथ पेड़ के नीचे खड़ी थी नाबालिग
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के आऊवा गांव के पास मेघवालों का ढिमड़ा में सुमन (16) पुत्री हरीराम मेघवाल ​​​​​​ पर बिजली गिर गई और उसकी मौत हो गई। सुमन अपनी बड़ी बहन दरिया और माता-पिता के साथ खेत पर काम कर रही थी। इस दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई।
सुमन अपनी बहन के साथ खेत में एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई, जबकि उसके माता-पिता खेत में ही एक दूसरे पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। तेज आवाज सुनकर दरिया वहां से भाग गई, लेकिन सुमन वहीं पर खड़ी रही। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हुकुमसिंह का कहना है कि बारिश में सरकारी आवास की बिल्डिंग काफी कमजोर हो गई है।

जज के सरकारी आवास का छज्जा गिरा
बालोतरा में तेज बारिश के कारण जज कॉलोनी में जज हुकुमसिंह राजपुरोहित के सरकारी आवास की खिड़कियों का छज्जा गिर गया। राजपुरोहित ने कहा कि वे कई बार जर्जर इमारत की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन रिपेयरिंग का काम नहीं हुआ।
इससे पहले गुरुवार शाम को पाली की गोड़वा फली निवासी केसी बाई (45) और चुनी बाई (40) की बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। शाम करीब 5 बजे ग्रामीणों ने नजदीकी पहाड़ी पर धमाके की आवाज सुनी तो दौड़कर वहां पहुंचे तो दोनों महिलाओं के शव मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है।
फोटो जालोर का है। शाम 5 बजे शहर में बारिश का दौर शुरू हुआ था। आधे घंटे की बारिश में मौसम खुशनुमा हो गया।

Related articles

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी. उन्होंने अचानक से रिलेशनशिप...

राज्य में जाति की राजनीति कर विद्वेष…,’ महाराष्ट्र BJP महाधिवेशन में बोले नितिन गडकरी

मुंबई। केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को शिरडी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र...

महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों पर सीएम फडणवीस का बड़ा बयान

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया है. शिरडी में भारतीय...

फिल्म समीक्षा : लव इज़ फॉरएवर

बैनर : सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट निर्देशक : एस श्रीनिवास कलाकार : रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान,...