मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में महाराष्ट्र से कौन नेता बनेंगे मंत्री, जानें किसे-किसे आया फोन?

Date:

Share post:

मुंबई: लोकसभा चुनावों में भले ही बीजेपी के अगुवाई वाले महायुति को सिर्फ 17 और बीजेपी को नौ सीटें मिली हैं लेकिन मोदी 3.0 में गठबंधन सरकार के बाद भी ज्यादा मंत्री मिल सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुल मंत्रियों की संख्या छह से सात तक हो सकती है। अभी तक जिन नेताओं को शपथ ग्रहण के लिए फोन आए हैं। रक्षा खडसे, प्रताप राव जाधव, रामदास अठावले, मुरलीधर मोहोल का नाम शामिल है। महाराष्ट्र से जीते नितिन गडकरी, पीयूष गोयल का मंत्री बनना पहले से पक्का माना जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी से एक-एक नेता को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। शिंदे की शिवसेना से प्रताव राव जाधव मंत्री बनेंगे। एनसीपी की तरफ से सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल दौड़ में हैं। हालांकि अभी तक किसी को फोन नहीं आया है।
जिन्हें शपथ के लिए आया फोन:
नितिन गडकरी: बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी तक केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री थे। तीसरी बार केंद्र में मंत्री पद की शपथ लेंगे। बीजेपी के टिकट पर तीसरी बार नागपुर से जीते हैं। उन्होंने कांग्रेस के कैंडिडेट विकास ठाकरे को हराया है।
पीयूष गोयल: राज्य सभा के सदस्य के तौर पर अभी तक मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा थे। पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े। मुंबई नॉर्थ सीट पर कांग्रेस के भूषण पाटिल को शिकस्त दी। गोयल ने बीजेपी के नौ जीते कैंडिडेट में सबसे ज्यादा मार्जिन हासिल किया है।
रक्षा खडसे: बीजेपी के दिग्गज नेता रहे एकनाथ खडसे की बहू हैं। एकनाथ खडसे अब शरद पवार के साथ लेकिन रक्षा बीजेपी में ही हैं। वे रावेर से तीसरी बार चुनाव जीती हैं।
प्रतापराव जाधव: सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के नेता है। महारष्ट्र की बुलढाणा लोकसभा सीट से चौथी बार चुने गए हैं। इससे पहले वह विधायक भी रह चुके हैं। इस बार उन्होंने शिवसेना (ठाकरे गुट) के कैंडिडेट नरेंद्र खेडेकर को 29479 वोटों से हराया है।
रामदास आठवले: नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता राज्य मंत्री थे। महाराष्ट्र में उनकी पार्टी को कोई लोकसभा सीट नहीं मिली थी। वे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के अध्यक्ष है।
मुरलीधर मोहोल: महाराष्ट्र की पुणे लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं। 1,23038 वोटों के अंतर से कांग्रेस के उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर को शिकस्त दी है। पहले वह विधायक भी रह चुके हैं।

Related articles

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी. उन्होंने अचानक से रिलेशनशिप...

राज्य में जाति की राजनीति कर विद्वेष…,’ महाराष्ट्र BJP महाधिवेशन में बोले नितिन गडकरी

मुंबई। केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को शिरडी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र...

महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों पर सीएम फडणवीस का बड़ा बयान

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया है. शिरडी में भारतीय...

फिल्म समीक्षा : लव इज़ फॉरएवर

बैनर : सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट निर्देशक : एस श्रीनिवास कलाकार : रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान,...