नवसारी : नवसारी नगर निगम में कुछ गाड़ियां शहर में बिना नंबर प्लेट के ही दौड़ रही हैं। इन गाड़ियों पर न तो पुलिस कार्रवाई करती है और न ही नगर निगम के अधिकारियों का इस पर ध्यान है। लोगों का आरोप है कि चालकों ने जानबूझकर गाड़ियों से नंबर प्लेट हटाई है। फटफटिया गाड़ियां कालोनियों में सामान बेचने जैसे कामों के लिए लोग प्रयोग करते हैं। कुछ चालक धुवां उड़ाते हुए गाड़ी चलाते हैं जैसा की इस वीडियो में आप देख सकते हैं। चालको द्वारा वाहन को बेतरतीब तरीके से चलाते हुए आसानी से देखा जा सकता है। ऐसे में लोग गाड़ी का नंबर लिखकर नगर निगम के अफसरों से शिकायत करते हैं। इसके अलावा कुछ लोग मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल और ट्विटर पर भी शिकायत करते हैं। इसके बाद चालकों को अधिकारियों की फटकार लगती है। लोगों का आरोप है कि शिकायत से बचने के लिए चालकों ने गाड़ियों से नंबर प्लेट हटाकर फेंक दी है। ऐसे में लोग गाड़ी का नंबर लिखकर शिकायत नहीं कर रहे हैं। बिना नंबर प्लेट के गाड़ी चलाकर कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लोग कई बार इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से कर चुके हैं। अधिकारी इस संबंध में संज्ञान नहीं ले रहे हैं।
सरकार के आदेश की धज्जियाँ
वाहनों की चोरी रोकने और टोल प्लाजा पर टैक्स में हेरफेर न होने को लेकर सरकार ने नया कदम उठाया है। इसमें शासन ने सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाना निर्धारित किया है। इतना ही नहीं सरकार ने एआरटीओ को बिना इसके फिटनेस न करने को भी कहा है। पुलिस और संभागीय परिवहन विभाग को चेकिग कर कार्रवाई के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बाद भी जनपद में काफी संख्या में वाहन बिना इस तरह की नंबर प्लेट के मार्गों पर फर्राटा लगा रहे।