काउंटिंग से पहले ही लगे एकनाथ शिंदे के बेटे की जीत के पोस्टर

Date:

Share post:

कल्याण। लोकसभा चुनाव 2024 में मतों की गणना मंगलवार (4 जून) को होनी है। हालांकि, वोटों की गिनती से पहले ही कई नेता और उनके समर्थक अपनी जीत तय मान चुके हैं। महाराष्ट्र की कल्याण लोकसभा सीट पर भी एनडीए गठबंध के नेताओं का यही हाल है। यहां श्रीकांत शिंदे की जीत के पोस्टर लग चुके हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही कल्याण लोकसभा क्षेत्र में श्रीकांत शिंदे की जीत के बैनर लगा दिए गए हैं। राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट के पदाधिकारी ने डोंबिवली में श्रीकांत शिंदे को जीत की बधाई देते हुए बैनर लगाया है।

अजित पवार गुट के पदाधिकारी सुरेश जोशी ने लगाया है बैनर
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से कुछ ही घंटे पहले ही कल्याण लोकसभा क्षेत्र के डोंबिवली में कोपर ब्रिज के पास शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे की जीत के बैनर लगाए गए हैं। यह बैनर एनसीपी अजित पवार गुट के पदाधिकारी सुरेश जोशी ने लगाया है। इस बैनर में भारी बहुमत से सांसद पद पर निर्वाचित होने पर श्रीकांत शिंदे को बधाई दी गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत की जीत को लेकर कार्यकर्ता आश्वस्त हैं। कल्याण लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के साथ-साथ कार्यकर्ता भी अब परिणाम को लेकर काफी उत्सुक हैं। नतीजे आने में कुछ ही घंटे बचे हैं और श्रीकांत शिंदे की जीत का बैनर लग चुका है। यह बैनर इस समय सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

शिवसेना का गढ़ है कल्याण
कल्याण लोकसभा सीट शिवसेना का गढ़ मानी जाती है। 2009 से इस सीट पर लगातार शिवसेना उम्मीदवार को ही जीत मिली रही है, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना पार्टी दो दलों में बंट गई। इससे यहां के समीकरण रोचक हो गए हैं। 2019 में भी श्रीकांत शिंदे इस सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने थे, लेकिन 2024 में शिवसेना समर्थकों की सहानुभूति उद्धव ठाकरे के भी साथ थी। ऐसे में यह चुनाव नतीजे आने के बाद ही साफ होगा कि यह पोस्टर श्रीकांत शिंदे के समर्थकों की मेहनत से उपजे आत्मविश्वास का नतीजा है या यह उनका अति आत्मविश्वास था।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...