Pankaja Munde: महाराष्ट्र में BJP की जड़ें जमाने वाले नेताओं की विरासत टूटी, मुंडे-महाजन की बेटियां एक ही चुनाव में बाहर

Date:

Share post:

मुंबई: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी(BJP) को स्थापित करने में दो नेताओं प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे की बड़ी भूमिका रही थी। मुंडे-महाजन की जोड़ी ने उस पार्टी का विस्तार करने में बहुत योगदान दिया जो एक समय शून्य पर थी। महाजन और मुंडे दोनों की असामयिक मृत्यु हो गई। इसके बाद दोनों की राजनीतिक विरासत को उनकी बेटियों ने आगे बढ़ाया। लेकिन इस साल के लोकसभा चुनाव में मुंडे और महाजन दोनों की तीन-तीन बेटियां संसद से दूर रहीं।
दोस्त और रिश्तेदार थे महाजन और मुंडे
प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे एक दूसरे के दोस्त और रिश्तेदार थे। प्रमोद महाजन की बहन प्रज्ञा गोपीनाथ मुंडे की पत्नी हैं। एक तरह से देखा जाए तो तीनों पंकजा मुंडे, प्रीतम मुंडे और पूनम महाजन एक ही समय में संसदीय राजनीति से दूर हो गई हैं। दरअसल 2006 में प्रमोद महाजन की हत्या कर दी गई। इसके बाद उनकी बेटी पूनम महाजन 2014 के लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरीं और मोदी लहर में लगातार दो बार चुनी गईं।
पूनम महाजन का कटा टिकट
इस बार के लोकसभा चुनाव में उत्तर मध्य मुंबई सीट पर उनके खिलाफ हंगामे के कारण उन्हें टिकट नहीं दिया गया। इसलिए पूनम महाजन अब संसदीय राजनीति से दूर हो गई हैं।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...