मुंबई के चेंबूर इलाके में एलपीजी सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, नौ लोग घायल

Date:

Share post:

Mumbai LPG Cylinder Blast: मुंबई के चेंबूर इलाके में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ है. इस हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं. ब्लास्ट के बाद चेंबूर के सिद्धार्थ नगर में जैन मंदिर के सामने एक चॉल में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लग गई. ब्लास्ट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है. हालांकि आधे घंटे से भी कम समय में आग बुझा दी गई.
छह लोगों को राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया और कुछ अन्य को आसपास के सायन, शताब्दी और मानेक अस्पतालों में ले जाया गया. 56 वर्षीय रमेश गायकवाड़ 60 फीसदी जल गए हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
अन्य जो 20-40 फीसदी तक जल गए थे, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घायलों में से एक की पहचान 17 वर्षीय श्रेयांश सोनखंबे के रूप में हुई है. मुंबई फायर ब्रिगेड के एक बयान के अनुसार, उसे मामूली चोटें आई है और उसकी हालत स्थिर है.
एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण घर की एक दीवार गिर गई और बगल की एक दुकान की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई. यह घटना चेंबूर में सी जी गिडवानी मार्ग पर स्थित एक मंजिला घर में सुबह करीब 7.30 बजे हुई, जब एक महिला ने खाना पकाने के लिए गैस चूल्हा जलाया. उन्होंने बताया कि चूंकि सिलेंडर से पहले से ही तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) लीक हो रही थी, इसलिए चूल्हा जलाते ही उसमें विस्फोट हो गया. अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के बाद आग लग गई और बाद में उसे बुझा दिया गया.
उन्होंने बताया कि घर में मौजूद आठ लोग और इमारत के बाहर मौजूद एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि घायलों में दो नाबालिग और तीन महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को गोवंडी में नागरिक संचालित शताब्दी अस्पताल ले जाया गया.
उन्होंने बताया कि चार लोग ज्योत्सना लिंबाजिया (53), पीयूष लिंबाजिया (25), नितिन लिंबाजिया (55) और प्रीति लिंबाजिया (34) गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि कई अन्य लोग ओम लिंबाजिया (9), अजय लिंबाजिया (33), पूनम लिंबाजिया (35), महक लिंबाजिया (11) को हल्की चोटें आईं. अधिकारी ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति सुदाम शिरसाट (55) के सिर और पैर में चोटें आईं, जिन्हें आगे के इलाज के लिए सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है.

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...