Hina Khan: टीवी की दुनिया का पॉपुलर चेहरा रहीं हिना खान ने अपने करियर में कम समय में ही काफी नाम कमाया है. सोशल मीडिया पर वे एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ कनेक्टेड रहती हैं. कुछ समय पहले भी एक्ट्रेस अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में थीं और इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी बताया था. लेकिन इस बार एक्ट्रेस एक गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया है कि वे ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हो गई हैं. एक्ट्रेस ने एक स्टेटमेंट जारी कर ये दुखद खबर साझा किया है. इसके बाद से ही उनके फैन्स और क्लोज फ्रेंड काफी चितिंत नजर आ रहे हैं.
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी शेयर करते हुए लिखा- सभी को हैलो, हालिया अफवाहों के मद्देनजर मैं अपने सभी चाहनेवालों और शुभचिंतकों को सूचित करना चाहती हूं कि मैं तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट केंसर का सामना कर रही हूं. डायग्नोसिस के बाद मैं आप सभी को ये बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं. मैं मजबूत हूं, और जल्द ही इस बीमारी से बाहर निकलूंगी. इस बात को लेकर मैं काफी कमिटेड हूं. मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इस बीमारी से उबरने के लिए प्रयास शुरू कर चुकी हूं.