Punjab: गर्मी के बीच पंजाब में बढ़ेगा बिजली का बिल, इस तारीख से लागू होगी नई दर

Date:

Share post:

Punjab News: पंजाब में बिजली दरों में बढ़ौतरी की गई है. लोकसभा चुनाव खत्म होते ही पंजाब सरकार ने फैसला लिया है. नई दरें 16 जून से लागू होंगी। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 11 पैसे प्रति यूनिट और इंडस्ट्री के लिए 15 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया गया है। हालांकि घरेलू उपभोक्ताओं पर इसका असर नहीं पड़ेगा क्यूंकि 300 यूनिट प्रति महीना मुफ्त बिजली जारी रहेगी।
हालांकि सरकार पर बोझ पड़ेगा क्योंकि इससे सरकार को पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सब्सिडी के लिए ज्यादा पैसा देना पड़ेगा। घरेलू मुफ्त बिजली और खेती के लिए दी जाने वाली मुफ्त बिजली का सालाना सरकार 20 हजार करोड़ रुपया पीएसपीसीएल को देती है। दाम बढ़ने से सरकार को अब ज्यादा पैसा देना पड़ेगा। ट्यूबवेल कनेक्शन की दरों में 15 पैसे की बढ़ौतरी की गई है जबकि 300 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा जारी रहेगी.
फिक्स चार्ज में भी वृद्धि
अब पंजाब में फिक्स चार्ज 30 रुपये प्रति किलोवाट की जगह 50 रुपये, 60 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये और 95 रूपये से बढ़ाकर 110 रुपये तय कर दिए गए हैं. बिजली की नई दर किसानों को भी प्रभावित करने जा रही है क्योंकि अब किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए 15 पैसे प्रति यूनिट अधिक देने होंगे.
चुनाव से पहले निर्धारित हुई थी दरें
बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बिजली की दरें निर्धारित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. लेकिन इस बीच में लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई और आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गई. जिस वजह से नई दर की घोषणा नहीं हो पाई. राज्य में पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रैगुलेटरी कमिशन बिजली की दरें निर्धारित करती है. उधऱ, गर्मी में पंजाब में बिजली की मांग में बढ़ोतरी देखी गई है. मई के महीने में यह मांग 14000 मेगावाट के पार चली गई थी जो कि रिकॉर्ड हाई है.

Related articles

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🗣️ Motivational Speech by: Rajesh Laxman Gavade रविवार | दिनांक: 22.6.2025🎞️ शीर्षक: “सच्ची तरक्की की राह – सही...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌞 सुप्रभात दोस्तों और देशवासियों!💫 आप सभी को यह पावन...

महाराष्ट्र सदन में योगाभ्यास कर उत्साह के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*

“योग भारत की एक प्राचीन देन है, जो शरीर, मन और आत्मा को स्वस्थ रखता है” - ,...

योग दिवस पर नीतू कपूर ने पढ़ाया फिटनेस का पाठ, एनर्जी देख दंग नेटिजन्स, बोले- ‘आप प्रेरणा हो’

International Yoga Day: आज 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग़ दिवस मनाया जा रहा है। अभिनेत्री नीतू कपूर ने...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🎤 Motivational Video by B. Ashish🎙️ शीर्षक: “रिश्ते अब स्टेटस से नापे जाते हैं”

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "कभी रिश्तों में बातें होती थीं, अब नोटिफिकेशन चेक होते...